नई दिल्ली/गाजियाबाद:जाम छलकाने में गाज़ियाबाद ने एक बार नया फिर रिकॉर्ड बनाया है. शराब के शौकीनों ने गाज़ियाबाद में पिछले सालों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2021-2022 वित्तीय वर्ष में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. एक साल में गाज़ियाबाद में लोग 1474 करोड़ रुपए की शराब पी गए. आबकारी विभाग के आंकड़ों की मानें तो 2021-22 वित्तीय वर्ष में शराब की बिक्री पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 से कहीं ज्यादा हुई है. आबकारी विभाग ने गाज़ियाबाद में देसी, विदेशी और बियर की बिक्री से पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 39.13 फीसदी ज्यादा राजस्व की कमाई की है.
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गाज़ियाबाद में देसी शराब 1 करोड़ 21 लाख 86 हजार 117 लीटर की पिछले वर्ष बिक्री हुई थी. इस साल 35 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई. विदेशी शराब का पिछले वर्ष 90 लाख 32 हजार 858 बोतल उपभोग हुआ था. इस साल 1 करोड़ 30 लाख 18 हजार 371 बोतल का उपभोग हुआ, जो 44.12 प्रतिशत अधिक है.
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले साल बियर का उपभोग एक करोड़ 60 लाख 10 हजार 687 केन हुआ था. वहीं इस साल 2 करोड़ 88 लाख 961 केन की बिक्री हुई, जो कि पिछली बार की तुलना में 79.89 फीसदी अधिक है.