नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों से स्वच्छ भारत अभियान अभियान चलाने की अपील की है. इसको लेकर गाजियाबाद के नेहरू युवा केंद्र ने मोदीनगर के सुचेता पुरी के कबीरदास पार्क में लगी महापुरुषों की मूर्तियों और सार्वजनिक स्थलों पर फैली गंदगी की सफाई की.
इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थल की साफ सफाई करते हुए, सिंगल यूज प्लास्टिक का सुरक्षित निपटारा, श्रमदान एवं वृक्षारोपण, गंदगी मुक्त भारत पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता, दीवार लेखन और चित्रांकन किए गए. ईटीवी भारत को नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने आज मोदीनगर के सुचेता पुरी में स्थित कबीर दास पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया है.
महापुरुषों की मूर्तियों को किया गया साफ
स्वच्छता अभियान में उन्होंने महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई करते हुए पार्क में पड़े कूड़े को साफ करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को गंदगी ना करने की शपथ भी दिलाई है.