गाजियाबाद/ रांचीः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शुक्रवार को कांके स्थित हाशिम चौक के पास नशे के सौदागरों के खिलाफ छापेमारी (NCB raid Ranchi) की. इस दौरान एनसीबी ने 3.80 लाख रुपये और 120 ग्राम पाउडर बरामद किया. एनसीबी टीम पाउडर की जांच कर रही है. टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों यहीं किराये के मकान में रह रहे थे. वहीं पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी मिल सके.
ये भी पढ़ें-आर्यन खान गिरफ्तार, शाहरुख के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड, रातों-रात मन्नत पहुंचे सलमान खान
एसीबी की टीम ने की छापेमारीः मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें से एक युवक गाजियाबाद का रहने वाला है, जो कांके ब्लॉक चौक स्थित हाशिम मार्केट के समीप किराये के मकान में रहता है. दूसरा चतरा जिले का रहनेवाला है. वह अपने साथी से मिलने पहुंचा था. एनसीबी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ये लोग नशे का कारोबार करते हैं. इसके आधार पर टीम ने छापामारी कर दोनों को पकड़ा है. नारकोटिक्स विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है और सरगना की तलाश में जुट चुकी है.