नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप लखनऊ से दिल्ली पहुंचे और फिर सड़क के रास्ते गाजियाबाद स्थित अपने आवास पर पहुंचे. इस बीच नरेंद्र कश्यप का दर्जनों स्थानों पर समर्थकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. नरेंद्र कश्यप के काफले में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी नजर आए.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए जाने पर गाजियाबाद प्रथम आगमन पर नरेंद्र कश्यप ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर जनता का आशीर्वाद लिया. जन आशीर्वाद यात्रा यूपी गेट से शुरू होकर वैशाली मेट्रो स्टेशन, अर्थला दिल्ली गेट, घंटाघर, चौधरी मोड़, मालीवाडा चौक, पुराना बस अड्डा, हापुड़ चुंगी, हनुमान मंदिर होते हुए उनके आवास पर समाप्त हुई. इसके बाद जनता को संबोधित कर उनका धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें : पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब बच्चों का स्कूल में कराया एडमिशन
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री पद देकर गाजियाबाद का सम्मान बढ़ाया है. मुख्यमंत्री की तरफ से उन्हें जिन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे. जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए 100 दिन का रोड मैप बनाकर प्राथमिकताएं तय की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज गाजियाबाद में प्रथम आगमन पर हजारों लोगों ने पुष्प वर्षा कर मुझे आशीर्वाद दिया है. शहरवासियों ने मुझे जितना प्यार और सम्मान दिया है. उसे देखकर लगता है कि अब जिम्मेदारी भी काफी बढ़ गई है. जी जान से गाजियाबाद की तरक्की के लिए काम करूंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप