नई दिल्ली/गाजियबाद : जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में पथराव और आगज़नी की घटनाएं हुई थीं, जिसमें मेदालाल सहित आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था. इस दौरान मेदालाल को गोली लग गई थी. दिल्ली पुलिस ने लाल पर कथित तौर पर गोली चलाने वाले व्यक्ति और मुख्य साजिशकर्ताओं सहित कुल 21 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है. मामले में दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है.
पूरे मामले को लेकर गाज़ियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली की जहांगीरपूरी की घटना में प्लानिंग के तहत शोभा यात्रा पर पत्थर फेंक कर और गोलियां चलकर हमला किया गया है. जहांगीरपुरी की घटना कोई साधारण घटना नहीं है. जेहादी मानसिकता के लोग हिन्दू धर्म की धार्मिक यात्राओं और तीर्थ स्थलों को टारगेट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: लोनी में एक बार फिर रामराज्य स्थापित करने के लिए मिला है जनादेश: नंद किशोर गुर्जर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप