नई दिल्ली/गाजियाबाद : डासना एक्सप्रेस प्राचीन देवी मंदिर में घुसे अज्ञात लोगों ने मंगलवार सुबह मंदिर में सो रहे एक संत पर चाकू से हमला कर दिया था. संत का नाम नरेश आनंद है, जो बिहार से मंदिर में आकर ठहरे हुए थे. घायल संत को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां संत का इलाज चल रहा है.
बुधवार को गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर डासना देवी मंदिर पहुंचे और महंत नरसिंहानंद सरस्वती से मुलाकात की. विधायक तकरीबन घंटेभर मंदिर में रुके और महंत से पूरी घटना को लेकर चर्चा की.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा डासना देवी मंदिर में हुई घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. विधायक ने कहा कि मंदिर के आसपास के क्षेत्र में हिंदू समाज काफी कम है, जबकि अल्पसंख्यक समाज की आबादी काफी अधिक है. इस पूरी घटना में टारगेट मंदिर के महंत को किया गया. मंदिर में हुई घटना कोई साधारण घटना नहीं है. इस पूरी घटना से असामाजिक तत्वों के तार जुड़े जुड़े हुए हैं, जिस पर पुलिस लगातार छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें : यूपी में मानव तस्करी के रोहिंग्या कनेक्शन पर बीजेपी विधायक का बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा
विधायक ने कहा कि पूरा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है. जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अंदर की जानकारी भी साझा की जाएगी. यह बड़ी घटना है.
डासना देवी मंदिर के मुख्य महंत नरसिंहानंद सरस्वती को जान से मारने की धमकी मिली थी. दिल्ली में पकड़े गए आतंकी ने भी यह खुलासा किया था कि मंदिर में जाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में साजिश की गई थी. हालांकि वर्तमान घटना को किसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.