नई दिल्ली: वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद रहने वाले नमो सेना इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप गर्ग ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल कर सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है.
सौहार्द बिगड़ने का अंदेशा
संदीप गर्ग ने आपसी सौहार्द बिगड़ने का अंदेशा जताते हुए वेब सीरीज को रोकने की मांग की है. इस जनहित याचिका में केंद्र सरकार, सेंसर बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार, सीरीज के निर्माता और निर्देशक अली जफर अब्बास और अमेजॉन प्राइम को पक्षकार बनाया गया है.
पीएम से किया अनुरोध
संदीप गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि तांडव वेब सीरीज देश के लिए बहुत ही हानिकारक है. ऐसी वेब सीरीज पर तुरंत बैन लगाया जाए. देश में गंगा-जमुना तहजीब को जिंदा रखने के लिए जरूरी है. इस तरह की सीरीज को बैन लगाया जाए. इससे लोग नसीहत लेकर इस तरह की वेब सीरीज ना बना पाएं.
ये भी पढ़ेः ग्रेटर नोएडा: तांडव वेब सीरीज के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज