नई दिल्ली/गाजियाद: म्यांमार के 18 प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गाजियाबाद जिला मुख्यालय में डीएम अजय शंकर पांडे, एसएसपी कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के साथ की बैठक हुई. डेलिगेट्स के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया.
18 सदस्यीय दल का स्वागत किया गया
म्यांमार के प्रशासनिक अधिकारियों का 18 सदस्यीय दल भारत की प्रशासनिक व्यवस्था, पुलिसिंग और डेवलपमेंट के संबंध में अध्ययन करने के उद्देश्य से बुधवार को गाजियाबाद पहुंचा. सभी डेलिगेट्स म्यांमार देश के प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. डेलिगेट्स के कलेक्ट्रेट में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएम दीक्षित ने सभी सदस्यों को माला पहनाई.
दल को विस्तार से जानकारी दी गई
डीएम अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सभी डेलिगेट्स को भारतीय प्रशासनिक और पुलिसिंग कार्यप्रणाली के साथ सोशल सेक्टर की योजनाओं और विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. डीएम अजय शंकर पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी और मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने दल को से विस्तार जानकारी उपलब्ध कराई.
कलेक्ट्रेट परिसर और विकास भवन का किया भ्रमण
बैठक में सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनका सम्मान भी किया गया. दल के सदस्यों द्वारा डीएम, एसएसपी और मुख्य विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया गया. बैठक के बाद दल के सदस्यों की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर और विकास भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों का स्थल निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की गई. दल का नेतृत्व भारत सरकार के अधिकारियों ने किया.
म्यांमार के दल का एक दिवसीय दौरा
आपकों बता दें कि म्यांमार के प्रशासनिक अधिकारियों का ये दल भारत सरकार के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था, पुलिसिंग और विकास कार्यक्रमों के संचालन के संबंध में अध्ययन करने के उद्देश्य से एक दिवसीय भ्रमण पर आया था.