ETV Bharat / city

मुरादनगर: कोरोना के प्रकोप को खत्म करने के लिए व्यापारियों ने किया यज्ञ - गाजियाबाद में कोरोना का कहर

मुरादनगर के व्यापारियों ने संयुक्त रूप से देश-दुनिया को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाए जाने के लिए एक यज्ञ का आयोजन किया है. जिसमें कोरोना से हुई मौतों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई है.

muradnagar traders organized a yajna to end outbreak of Corona
मुरादनगर उद्योग व्यापार मंडल
author img

By

Published : May 1, 2021, 1:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीमारी से गाजियाबाद में लोगों की बड़ी संख्या में मौते भी हो रही है. सरकारी आंकड़ो के अनुसार बीते 24 घंटे में ही यहां 12 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में लोग कोरोना बीमारी से किसी भी हाल में निजात चाहते हैं. जिसके लिए अब लोग पूजा पाठ और हवन करके प्रार्थनाएं भी कर रहे हैं.

करोना के प्रकोप को खत्म करने के लिए व्यापारियों ने किया यज्ञ का आयोजन

गाजियाबाद के मुरादनगर में कोरोना से निजात के लिए स्थानीय व्यापारियों द्वारा हवन किया गया है और महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में वो हवन के जरिये प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान शिव इस बीमारी से देश को निजात दिलाये. वहीं कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की आत्मा को शांति मिल सके, इसके लिए भी हवन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:-ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी का भंडाफोड़, 638 सिलेंडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार



लोगों की आत्मा की शांति के लिए किया यज्ञ

मुरादनगर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पंकज गर्ग का कहना है कि पिछले वर्ष से कोरोना महामारी पूरे देश दुनिया में फैली हुई है. अब इसकी दूसरी लहर कहर बन कर आई है. जोकि व्यापारियों पर भी जमकर टूट रही है. जिसमें हमारे काफी व्यापारी साथी हमारा साथ छोड़ गए हैं. इसलिए उनकी आत्मा की शांति और कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए सभी व्यापार मंडल के साथियों ने मिलकर हवन का आयोजन किया है.


ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: रेमेडेसीवर की कालाबाजारी को लेकर कई अस्पतालों में छापेमारी



100 सालों में आती रहती हैं ऐसी महामारी

पंडित कृष्ण गोपाल वरिष्ठ ने बताया कि कोरोना महामारी से दुखी लोगों को निजात दिलाने के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया है. वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी लोग अपने परिवार के साथ आनंद से रहे. पंडित जी का कहना है कि शास्त्रों के अनुसार हर 100 साल में एक बीमारी आती है और यह अब वहीं समय चल रहा है. इसलिए सभी अपना ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें:-ऑक्सीजन लेने वाले मरीज और तीमारदारों को दिया जा रहा मुफ्त नारियल पानी और ओआरएस

बीजेपी से मुरादनगर के महामंत्री राकेश गोयल का कहना है कि पहले भी ऐसी महामारी आ आती रही हैं. जिनमें करोड़ों लोगों की जान जाती थी. लेकिन अब हमारे पास काफी साधन है. इसीलिए सभी को सावधानी बरतते हुए अपनी सुरक्षा करनी चाहिए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीमारी से गाजियाबाद में लोगों की बड़ी संख्या में मौते भी हो रही है. सरकारी आंकड़ो के अनुसार बीते 24 घंटे में ही यहां 12 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में लोग कोरोना बीमारी से किसी भी हाल में निजात चाहते हैं. जिसके लिए अब लोग पूजा पाठ और हवन करके प्रार्थनाएं भी कर रहे हैं.

करोना के प्रकोप को खत्म करने के लिए व्यापारियों ने किया यज्ञ का आयोजन

गाजियाबाद के मुरादनगर में कोरोना से निजात के लिए स्थानीय व्यापारियों द्वारा हवन किया गया है और महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में वो हवन के जरिये प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान शिव इस बीमारी से देश को निजात दिलाये. वहीं कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की आत्मा को शांति मिल सके, इसके लिए भी हवन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:-ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी का भंडाफोड़, 638 सिलेंडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार



लोगों की आत्मा की शांति के लिए किया यज्ञ

मुरादनगर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पंकज गर्ग का कहना है कि पिछले वर्ष से कोरोना महामारी पूरे देश दुनिया में फैली हुई है. अब इसकी दूसरी लहर कहर बन कर आई है. जोकि व्यापारियों पर भी जमकर टूट रही है. जिसमें हमारे काफी व्यापारी साथी हमारा साथ छोड़ गए हैं. इसलिए उनकी आत्मा की शांति और कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए सभी व्यापार मंडल के साथियों ने मिलकर हवन का आयोजन किया है.


ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: रेमेडेसीवर की कालाबाजारी को लेकर कई अस्पतालों में छापेमारी



100 सालों में आती रहती हैं ऐसी महामारी

पंडित कृष्ण गोपाल वरिष्ठ ने बताया कि कोरोना महामारी से दुखी लोगों को निजात दिलाने के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया है. वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी लोग अपने परिवार के साथ आनंद से रहे. पंडित जी का कहना है कि शास्त्रों के अनुसार हर 100 साल में एक बीमारी आती है और यह अब वहीं समय चल रहा है. इसलिए सभी अपना ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें:-ऑक्सीजन लेने वाले मरीज और तीमारदारों को दिया जा रहा मुफ्त नारियल पानी और ओआरएस

बीजेपी से मुरादनगर के महामंत्री राकेश गोयल का कहना है कि पहले भी ऐसी महामारी आ आती रही हैं. जिनमें करोड़ों लोगों की जान जाती थी. लेकिन अब हमारे पास काफी साधन है. इसीलिए सभी को सावधानी बरतते हुए अपनी सुरक्षा करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.