नई दिल्ली/गाजियाबाद: कर्मचारियों और नगर पालिका परिषद में आने वाले लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने एक नई योजना की शुरुआत की है. जिसमें नगर पालिका में जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आने वाले लोगों के घरों पर ही जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पहुंचाया जाएगा.
नगर पालिका लोगों के घर तक पहुंचाएगी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र लोगों के घर पहुंचेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि कोरोना काल के दौरान मुरादनगर वासियों के घर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पहुंचाने की योजना की शुरुआत प्रारंभिक तौर से 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक के लिए की जा रही है. ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में यह आश्वस्त नहीं किया जा सकता कि नगरपालिका में आने वाला व्यक्ति कोरोना से ग्रसित ना हो. इसी को देखते हुए कर्मचारियों के बचाव और जनता के बीच कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हमने यह योजना बनाई है.
निशुल्क रहेगी यह योजनाअधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि इसमें प्रतिदिन जो भी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनेंगे. नगर पालिका परिषद के कर्मचारी स्वयं उनको लोगों के घरों तक पहुंचा कर आएंगे और यह योजना निशुल्क रहेगी. इस काम में नगर पालिका परिषद मोहल्ला निगरानी समिति की भी सहायता लेगी.