नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए और मुरादनगर वासियों को संक्रमण से बचाने के लिए मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने सभी 25 वार्डों में कोरोना की रेंडम टेस्टिंग शुरू की है. जिसका पहला चरण 25 सितंबर से शुरू कर दिया गया है और अंतिम चरण 30 अक्टूबर को होगा.
निहारिका चौहान ने बताया कि 25 सितंबर से उन्होंने कोरोना वायरस की रेंडम टेस्टिंग के लिए एक टीम वार्डों में रवाना की थी. क्योंकि उनके पास सीमित स्टाफ है. इसलिए एक साथ सभी वार्डों में कोरोना टेस्टिंग नहीं हो सकती है. ऑक्सीमीटर और प्लस मीटर वार्ड सभासदों को उपलब्ध कराए गए हैं.
30 अक्टूबर को होगा अंतिम चरण
निहारिका चौहान ने बताया कि जो टीम वार्ड में जाकर टेस्टिंग कर रही हैं. उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से ट्रेनिंग दी गई है. वार्डों में अगली रवानगी 6 अक्टूबर को रावली रोड़ के वार्डों में की जाएगी और 30 अक्टूबर तक इस अभियान को खत्म किया जाएगा.