नई दिल्ली/गाजियाबाद : मुरादनगर के मलिकनगर स्थित नाले में लंबे समय से गंदगी का अंबार लगा हुआ था. इस वजह से स्थानीय निवासियों का जीवन दूभर हो गया था. ईटीवी भारत ने मलिकनगर के लोगों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब खबर का संज्ञान लेते हुए मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने नाले की सफाई का काम शुरू कर दिया है.
स्थानीय निवासियों ने बताया था कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, अगर समय पर नाले की सफाई नहीं की जाती तो नाले का पानी उनके घरों तक पहुंच जाएगा. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका परिषद मुरादनगर ने संज्ञान लेकर नाले की सफाई का काम शुरू करवा दिया है, जिस पर स्थानीय निवासी काफी खुश हैं.
काम की वजह से ओवरफ्लो हो रहा था नाला
मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सफाई नायक सुरेंद्र पाल ने बताया कि नाले के निर्माण की वजह से नाले में से पानी ओवरफ्लो हो रहा था, लेकिन अब इस नाले की सफाई का काम करवाया जा रहा है. अब मलिकनगर के नाले को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा.
सफाई से संतुष्ट हैं स्थानीय
स्थानीय निवासी आबिद ने बताया कि इस नाले में पहले बहुत ज्यादा गंदगी भरी रहती थी, लेकिन अब बहुत अच्छे से नाले की साफ सफाई की जा रही है. नाले की सफाई होने से वह संतुष्ट हैं और अब नाले की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.