नई दिल्ली/गाजियाबाद: संपूर्ण भारत देश में हर वर्ष भारत की आजादी का दिन 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस बड़े ही जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तमाम दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं. इसलिए हर साल मुरादनगर के मदरसों में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुरादनगर के मुफ्ती ने नियमों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की है.
वहीं जमीअत उलेमा ए हिंद के मुरादनगर नगर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद रिजवान कासमी ने स्वतंत्रता दिवस पर मुरादनगर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिस तरीके से हम हर साल धूमधाम से अपने देश की आजादी का दिन मनाते थे, इस बार ऐसा ना करके कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार स्वतंत्रता दिवस जरूर मनाएं.
ईटीवी भारत पर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुरादनगर के मुफ्ती आबिद कासमी ने मुरादनगर क्षेत्र के सभी मदरसों के संचालकों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग हर साल योमें आजादी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं. लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर जो भी दिशा निर्देश दिए हैं. सभी मदरसे के संचालक उनका पालन करते हुए मदरसों में स्वतंत्रता दिवस मनाएं.