नई दिल्ली/गाजियाबाद: अब उत्तर प्रदेश में सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार बाजार खुलने के शासन के आदेश के बाद मुरादनगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गर्ग ने खुशी जताई है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि व्यापार मंडल के पदाधिकारी निरंतर व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से लगातार उत्तर प्रदेश सरकार से मांग कर रहे थे कि बाजारों को रूटीन में किया जाए, इसी को संज्ञान लेकर कहीं ना कहीं सरकार ने व्यापारियों के हित में यह फैसला लिया है.
इसके साथ ही मुरादनगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के माध्यम से सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी व्यापारी कोविड-19 के नियमों का पालन करें. मास्क लगाते हुए दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलने को लेकर व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार, गाजियाबाद प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है. शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले को उन्होंने सही बताया हैं.