नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में अनलॉक 1.0 लागू हुए कई दिन बीत चुके हैं. लेकिन सात लाख की आबादी वाला गाजियाबाद का खोड़ा इलाका अभी भी लॉकडाउन में है. जिससे यहां के लोग काफी परेशान हैं.
खोड़ा नगर पालिका की चेयरपर्सन रीना भाटी ने कहा है कि इलाके को खोल देना चाहिए. हाल ही में खोड़ा की दो महिलाओं की स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने से मौत हो गई थी. दिल्ली और आसपास के अस्पतालों की उन्होंने काफी निंदा की है.
खोड़ा में लगातार मांग उठ रही है कि सिर्फ उन्हीं गलियों को सील रखना चाहिए, जहां मरीज मिले हैं. क्योंकि खोड़ा के सील होने की वजह से सभी को परेशानी हो रही है. साथ ही रीना भाटी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर हो रही लापरवाही के मामले में निंदा की है.
हाल ही में खोड़ा इलाके से दिल्ली और आसपास के अस्पतालों में 2 महिलाओं को एंबुलेंस से भेजा गया था. एक महिला गर्भवती थी, और दूसरी महिला बुजुर्ग थी. दोनों को दिल्ली और आसपास के अस्पतालों में एडमिट नहीं किया गया. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि खोड़ा इलाके के लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है.
प्रशासन की दलील है कि अभी खोड़ा इलाके को सील रखना जरूरी है. क्योंकि खोड़ा में नोएडा और दिल्ली से तमाम लोगों की आवाजाही होती है. जो यहां पर संक्रमण लेकर आ रहे थे. सेक्टर स्कीम लागू करने और पूरे खोड़ा को सील करने के बाद संक्रमण के मामले काफी कम हुए हैं. खोड़ा की आबादी भी काफी ज्यादा है, और अगर यहां पर ढिलाई बरती जाती है, तो बड़ा खतरा पैदा हो सकता है.