नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बनी गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई और 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. श्मशान में 55 लाख की लागत से गलियारे का निर्माण हुआ था. मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के बाद गाज़ियाबाद नगर निगम भी सतर्क हो गया है.
![Municipal corporation will investigate all three firms of Ajay Tyagi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10132782_836_10132782_1609866377198.png)
'कठोर कार्रवाई की जाएगी'
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक कई वर्षों से ठेकेदार अजय त्यागी की फर्मों द्वारा नगर निगम के निर्माण कार्य भी किये जा रहे हैं. करीब दो दर्जन से अधिक निर्माण कार्य अजय त्यागी की फर्मों द्वारा किये जा रहे हैं. जिनकी कुल लागत लगभग सात करोड़ रुपये है. बीते 5 वर्षों में ठेकेदार अजय त्यागी द्वारा निर्माण कार्य किये गए हैं साथ ही जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनकीं भी जांच कराई जा रही. किसी भी प्रोजेक्ट में अगर अनियमितता पाई जाती है तो, नगर निगम द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पहले भी महापौर आशा शर्मा द्वारा नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को प्रत्येक बड़े निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच कराने के लिए तीन सक्षम अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के लाने के लिए निर्देशित किया गया था.