ETV Bharat / city

गाजियाबाद को मिले दो नए ऑक्सीजन प्लांट, सांसद वीके सिंह ने किया उद्घाटन - गाजियाबाद में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

गाजियाबाद में सांसद वीके सिंह ने दो नए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है. उनके साथ यूपी के स्वास्थ्य राज्य मंंत्री अतुल गर्ग भी उपस्थित रहे.

गाजियाबाद को मिले दो नए ऑक्सीजन प्लांट,
गाजियाबाद को मिले दो नए ऑक्सीजन प्लांट,
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 8:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन को लेकर काफी मारामारी देखने को मिली थी. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही कार्ययोजना बनाकर काम करना शुरू कर दिया है.

आज केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने ISIC अस्पताल साहिबाबाद एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. ISIC अस्पताल में 160 लीटर पर मिनट कैपेसिटी एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद में 160 लीटर पर मिनट कैपेसिटी का ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया.

सांसद वीके सिंह ने किया दो नए ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्थापित नए ऑक्सीजन प्लांट मरीजों के लिए राहत लेकर आएंगे ताकि संभावित आपातकालीन स्थिति में किसी भी प्रकार की अफरा तफरी न मच पाए. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर जो भी दिक्कत हुई थी उनसे निपटने के लिए स्थापित नए ऑक्सीजन प्लांट चिकित्सीय उपचार में सार्थक साबित होंगे.

ये भी पढ़ें- Farmers-BJP Workers Clash : अब BKU ने उत्तर प्रदेश में थानों पर शुरू किया प्रदर्शन, ये है वजह


संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद की जा रही है. इसी के तहत आज केंद्रीय मंत्री वीके सिंह गाजियाबाद के स्थानीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, राज्यमंत्री बोले- 100 प्रतिशत पूरा होगा लक्ष्य



स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि कोविड-19 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप उनका इलाज संभव कराने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है. इसी कड़ी में आज गाजियाबाद में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया है ताकि आने वाली संभावित तीसरी लहर में संक्रमित व्यक्तियों को ऑक्सीजन प्राप्त हो सके.

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आज गाजियाबाद में नए ऑक्सीजन प्लांट चालू किए गए हैं, जिससे चिकित्सीय सेवाओं में बढ़ोतरी होगी. डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सराहनीय कार्य की वजह से ही आज संक्रमण के बहुत कम केस सामने आ रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन को लेकर काफी मारामारी देखने को मिली थी. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही कार्ययोजना बनाकर काम करना शुरू कर दिया है.

आज केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने ISIC अस्पताल साहिबाबाद एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. ISIC अस्पताल में 160 लीटर पर मिनट कैपेसिटी एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद में 160 लीटर पर मिनट कैपेसिटी का ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया.

सांसद वीके सिंह ने किया दो नए ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्थापित नए ऑक्सीजन प्लांट मरीजों के लिए राहत लेकर आएंगे ताकि संभावित आपातकालीन स्थिति में किसी भी प्रकार की अफरा तफरी न मच पाए. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर जो भी दिक्कत हुई थी उनसे निपटने के लिए स्थापित नए ऑक्सीजन प्लांट चिकित्सीय उपचार में सार्थक साबित होंगे.

ये भी पढ़ें- Farmers-BJP Workers Clash : अब BKU ने उत्तर प्रदेश में थानों पर शुरू किया प्रदर्शन, ये है वजह


संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद की जा रही है. इसी के तहत आज केंद्रीय मंत्री वीके सिंह गाजियाबाद के स्थानीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, राज्यमंत्री बोले- 100 प्रतिशत पूरा होगा लक्ष्य



स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि कोविड-19 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप उनका इलाज संभव कराने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है. इसी कड़ी में आज गाजियाबाद में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया है ताकि आने वाली संभावित तीसरी लहर में संक्रमित व्यक्तियों को ऑक्सीजन प्राप्त हो सके.

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आज गाजियाबाद में नए ऑक्सीजन प्लांट चालू किए गए हैं, जिससे चिकित्सीय सेवाओं में बढ़ोतरी होगी. डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सराहनीय कार्य की वजह से ही आज संक्रमण के बहुत कम केस सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.