नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कोविड-19 कंट्रोल रूम का जायजा लिया. गाजियाबाद जिला से जितने भी मदद के लिए कॉल्स की जाती हैं वो सभी इसी कंट्रोल रूम पर रिसीव की जाती हैं.
एसएसपी का कहना है कि इस बात पर पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा है कि सभी शिकायतों पर सुनवाई कर उनका निस्तारण किया जाए. जिला में 7 हजार से ज्दाता शिकायतें कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई थीं. उन सभी शिकायतों का निस्तारण करवाया जा चुका है.
सभी विभागों से संबंधित हैं शिकायतें
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों के अलावा सभी विभागों से संबंधित शिकायतें कंट्रोल रूम पर आ रही हैं. मसलन किसी को खाद्य सामग्री प्राप्त नहीं हो रही थी तो उसकी समस्या का समाधान करवाया गया.
इसके अलावा किसी मरीज के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई तो स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उसका निस्तारण करवाया गया. पुलिस से संबंधित शिकायतें डायल 112 पर आईं. इन शिकायतों का भी निस्तारण करवाया गया.