नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 33 लोगों को पकड़ा है. ये सभी बिना वजह रोड पर निकलकर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रहे थे. इनमें से अधिकतर ऐसे हैं, जिन्होंने मास्क तक नहीं लगाया था. बात गाजियाबाद की करें तो लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं.
लॉक डाउन 2.0 है सख्त
लॉकडाउन के पहले चरण के मुकाबले लॉकडाउन-2 ज्यादा सख्त बताया गया था, लेकिन फिर भी इसमें लगातार नियम तोड़ने वाले लोग रोड पर दिखाई दे रहे हैं. इससे पुलिस की परेशानी बढ़ रही है. हालांकि पुलिस भी लगातार सख्ती से पेश आ रही है. इस दौरान धारा-188 के तहत कार्रवाई लगातार हो रही है. इसके अलावा जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
बड़ी संख्या में मुकदमे
लगातार बड़ी संख्या में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमे हो रहे हैं. ऐसे में खुफिया तंत्र को भी पूरी तरह से अलर्ट किया गया है, अगर गली-मोहल्लों में भी कोई घूमता हुआ पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की बात अब कही गई है.