नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए गैंगरेप के मुकदमे में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार चल रहा है.
एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता का आरोप है कि जो आरोपी अभी फरार है. उसके परिजन उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. पुलिस की माने तो घटना 14 अप्रैल की है लेकिन उसके बाद लगातार पीड़िता को अलग-अलग जगह बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जाता रहा था.
दुष्कर्म का वीडियो किया वायरल
पीड़िता के मुताबिक उसे ब्लैकमेल भी किया जा रहा था और उससे 25 हजार का कैश भी उसे ब्लैकमेल कर मांगा गया. जब वो रुपये देने में नाकाम रही तो उसका बनाया गया वीडियो वायरल कर दिया गया है.
पीड़िता ने पुलिस को सौंपा वीडियो
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने जो वीडियो उन्हें सौंपा है, उसकी जांच की जा रही है और जांच के दौरान आईटी एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.