ETV Bharat / city

Modinagar Rukmani Market : दुकानदारों का आरोप, हटाने के लिए की जा रही है राजनीति - मोदीनगर में एनसीईआरटी प्रोजेक्ट

मोदीनगर में NCERT के प्रोजेक्ट (NCERT Project) को देखते हुए सड़क किनारे 50 सालों से फल और सब्जी की दुकान लगा रहे दुकानदारों को नगर पालिका (Municipality) द्वारा दूसरी जगह भेजने का प्रस्ताव पास हुआ है. दुकानदार चाहते हैं कि उनकी व्यवस्था यहीं बनी रहे.

एनसीईआरटी के प्रोजेक्ट
एनसीईआरटी के प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 4:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मोदीनगर में NCERT के प्रोजेक्ट (Modinagar NCERT Project) को देखते हुए सड़क किनारे 50 सालों से फल और सब्जी की दुकान लगा रहे दुकानदारों को नगर पालिका (Municipality) द्वारा दूसरी जगह भेजने का प्रस्ताव पास हुआ है. वहीं, दूसरी ओर दुकानदारों का कहना है कि उनको हटाने के लिए राजनीति (Shift Politics) की जा रही है.

बीते दिनों मोदीनगर नगर पालिका परिषद (Modinagar Municipal Council) के चेयरमैन और ईओ की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद में एक बैठक हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था कि मोदीनगर की रुक्मणी मार्केट ( Modinagar Rukmani Market) के सामने फल और सब्जी की लंबे समय से दुकान लगा रहे लोगों को हापुड़ रोड स्थित मोदी पोन कॉलोनी के निकट व्यापार करने के लिए जगह दी जाएगी. सड़क पर अब NCERT का काम शुरू हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर दुकानदारों का कहना है कि उनको यहां से हटाने की राजनीति की जा रही है.

मोदीनगर में NCERT प्रोजेक्ट
दुकानदार शीशपाल आनंद ने बताया कि वह तकरीबन 50 सालों से मोदीनगर की रुकमणी मार्केट के सामने दुकान लगाते हैं. पहले यहां दुकान लगाकर, उनके बुजुर्ग अपना गुजारा करते थे. अब वह कर रहे हैं. ऐसे में अब उनको नगर पालिका परिषद द्वारा बताया जा रहा है कि 11 तारीख को यहां से दुकान हटानी है. वह जानना चाहते हैं कि उनकी दुकानें क्यों हटाई जा रही हैं. यहां से करीब 500 दुकानदारों का गुजारा चलता है. शीशपाल आनंद ने बताया कि नगर पालिका उनको दूसरी जगह देने को तैयार है. वह चाहते हैं कि उनकी व्यवस्था यहीं बनी रहनी चाहिए. शीशपाल आनंद का आरोप है कि उनको के निर्माण की कार्य की वजह से यहां से हटाया जा रहा है.ये भी पढ़ें- मोदीनगर में बंदरों का आतंक: छत पर टहल रहे कोरोना मरीज को बंदर ने काटा


50 वर्षों से लगा रहे हैं फलों की दुकान

सपा नेता प्रदीप कालू ने बताया कि रुकमणी मार्केट के सामने छोटी-छोटी फलों की दुकान है. इनका काफी समय से उत्पीड़न किया जा रहा है. रैपिड रेल के निर्माण कार्य की आड़ में, उनको यहां से हटाया जा रहा है.


दुकानदारों को हटाने की हो रही है राजनीति

अन्य दुकानदारों का कहना है कि उनको यहां से हटाने के लिए राजनीति की जा रही है. जबकि, उनकी NCERT के अधिकारियों से, जब बातचीत हुई, तो उन्होंने उनकी जगह लेने से इनकार कर दिया था. इसके बावजूद कुछ लोग, उनको यहां से हटाने की कोशिश कर रहे हैं.


नगर पालिका परिषद दूसरी जगह देने को तैयार

ईटीवी भारत ने जब इस मामले को लेकर मोदीनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी से फोन पर बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका इन दुकानदारों को हटाना नहीं चाहती है. वह चाहते हैं कि यह बसे रहे, लेकिन NCERT की गाइडलाइन के अनुसार, उनको सड़क पर 60 फीट तक जगह खाली चाहिए. हालांकि, वह इन दुकानदारों को बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबादः मोदीनगर में NCERT के प्रोजेक्ट (Modinagar NCERT Project) को देखते हुए सड़क किनारे 50 सालों से फल और सब्जी की दुकान लगा रहे दुकानदारों को नगर पालिका (Municipality) द्वारा दूसरी जगह भेजने का प्रस्ताव पास हुआ है. वहीं, दूसरी ओर दुकानदारों का कहना है कि उनको हटाने के लिए राजनीति (Shift Politics) की जा रही है.

बीते दिनों मोदीनगर नगर पालिका परिषद (Modinagar Municipal Council) के चेयरमैन और ईओ की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद में एक बैठक हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था कि मोदीनगर की रुक्मणी मार्केट ( Modinagar Rukmani Market) के सामने फल और सब्जी की लंबे समय से दुकान लगा रहे लोगों को हापुड़ रोड स्थित मोदी पोन कॉलोनी के निकट व्यापार करने के लिए जगह दी जाएगी. सड़क पर अब NCERT का काम शुरू हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर दुकानदारों का कहना है कि उनको यहां से हटाने की राजनीति की जा रही है.

मोदीनगर में NCERT प्रोजेक्ट
दुकानदार शीशपाल आनंद ने बताया कि वह तकरीबन 50 सालों से मोदीनगर की रुकमणी मार्केट के सामने दुकान लगाते हैं. पहले यहां दुकान लगाकर, उनके बुजुर्ग अपना गुजारा करते थे. अब वह कर रहे हैं. ऐसे में अब उनको नगर पालिका परिषद द्वारा बताया जा रहा है कि 11 तारीख को यहां से दुकान हटानी है. वह जानना चाहते हैं कि उनकी दुकानें क्यों हटाई जा रही हैं. यहां से करीब 500 दुकानदारों का गुजारा चलता है. शीशपाल आनंद ने बताया कि नगर पालिका उनको दूसरी जगह देने को तैयार है. वह चाहते हैं कि उनकी व्यवस्था यहीं बनी रहनी चाहिए. शीशपाल आनंद का आरोप है कि उनको के निर्माण की कार्य की वजह से यहां से हटाया जा रहा है.ये भी पढ़ें- मोदीनगर में बंदरों का आतंक: छत पर टहल रहे कोरोना मरीज को बंदर ने काटा


50 वर्षों से लगा रहे हैं फलों की दुकान

सपा नेता प्रदीप कालू ने बताया कि रुकमणी मार्केट के सामने छोटी-छोटी फलों की दुकान है. इनका काफी समय से उत्पीड़न किया जा रहा है. रैपिड रेल के निर्माण कार्य की आड़ में, उनको यहां से हटाया जा रहा है.


दुकानदारों को हटाने की हो रही है राजनीति

अन्य दुकानदारों का कहना है कि उनको यहां से हटाने के लिए राजनीति की जा रही है. जबकि, उनकी NCERT के अधिकारियों से, जब बातचीत हुई, तो उन्होंने उनकी जगह लेने से इनकार कर दिया था. इसके बावजूद कुछ लोग, उनको यहां से हटाने की कोशिश कर रहे हैं.


नगर पालिका परिषद दूसरी जगह देने को तैयार

ईटीवी भारत ने जब इस मामले को लेकर मोदीनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी से फोन पर बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका इन दुकानदारों को हटाना नहीं चाहती है. वह चाहते हैं कि यह बसे रहे, लेकिन NCERT की गाइडलाइन के अनुसार, उनको सड़क पर 60 फीट तक जगह खाली चाहिए. हालांकि, वह इन दुकानदारों को बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 17, 2021, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.