ETV Bharat / city

गाजियाबाद: एक हफ्ते से लापता बच्चा हुआ बरामद, परिजनों ने किया धन्यवाद

गाजियाबाद के साहिबाबाद के करहेड़ा इलाके में 13 साल का बच्चा एक हफ्ते से गायब था. पुलिस ने सकुशल उसे उसके परिवार को सौंपा. इस मामले पर पुलिस के जरिए गुमशुदगी दर्ज नहीं करने का आरोप लगा था.

Missing 13 years old boy from sahibabad introduced to his family by police in ghaziabad
पुलिस ने एक हफ्ते से लापता बच्चे को परिजनों को सौपा
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 11:58 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पिछले 1 हफ्ते से लापता 13 साल के मासूम बच्चे को गाजियाबाद पुलिस ने बरामद कर लिया है. बच्चे को वापस पाकर उसका परिवार काफी खुश है. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेड़ा इलाके का है. जहां से 13 साल का मासूम बच्चा एक हफ्ते पहले गायब हो गया था. बच्चा कॉलोनी के बाहर खेल रहा था. मामले में पुलिस पर गुमशुदगी दर्ज नहीं करने का भी आरोप लगा था, लेकिन हंगामे के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की. बच्चे के परिवार ने पुलिस का धन्यवाद किया है.

पुलिस ने एक हफ्ते से लापता बच्चे को परिजनों को सौपा

सीसीटीवी से मिला सुराग

बताया जा रहा है कि पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला था, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद किया. यह भी बताया जा रहा है कि बच्चा खुद ही घर छोड़कर चला गया था. इस बात की जानकारी भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से ही लगी थी. बच्चे से पुलिस ने हर विषय में जानकारी जुटाई है. फिलहाल कारण साफ नहीं हो पाया है कि बच्चा घर छोड़ कर क्यों चला गया था. माता-पिता के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि बच्चा वापस मिल गया.

भूखा रहा, पेड़ के पत्ते खाए

बताया जा रहा है कि घर से जाने के बाद बच्चा एक खाली पड़ी बिल्डिंग के पास ठहर गया था. जहां पर भूख लगने पर काफी परेशान हुआ. यही नहीं जानकारी के मुताबिक बच्चे ने पेड़ के पत्ते भी खाए. हालांकि यह सभी चीजें जांच का विषय है. जिस पर पुलिस जांच के बाद ही तमाम बातें साफ हो पाएंगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पिछले 1 हफ्ते से लापता 13 साल के मासूम बच्चे को गाजियाबाद पुलिस ने बरामद कर लिया है. बच्चे को वापस पाकर उसका परिवार काफी खुश है. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेड़ा इलाके का है. जहां से 13 साल का मासूम बच्चा एक हफ्ते पहले गायब हो गया था. बच्चा कॉलोनी के बाहर खेल रहा था. मामले में पुलिस पर गुमशुदगी दर्ज नहीं करने का भी आरोप लगा था, लेकिन हंगामे के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की. बच्चे के परिवार ने पुलिस का धन्यवाद किया है.

पुलिस ने एक हफ्ते से लापता बच्चे को परिजनों को सौपा

सीसीटीवी से मिला सुराग

बताया जा रहा है कि पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला था, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद किया. यह भी बताया जा रहा है कि बच्चा खुद ही घर छोड़कर चला गया था. इस बात की जानकारी भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से ही लगी थी. बच्चे से पुलिस ने हर विषय में जानकारी जुटाई है. फिलहाल कारण साफ नहीं हो पाया है कि बच्चा घर छोड़ कर क्यों चला गया था. माता-पिता के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि बच्चा वापस मिल गया.

भूखा रहा, पेड़ के पत्ते खाए

बताया जा रहा है कि घर से जाने के बाद बच्चा एक खाली पड़ी बिल्डिंग के पास ठहर गया था. जहां पर भूख लगने पर काफी परेशान हुआ. यही नहीं जानकारी के मुताबिक बच्चे ने पेड़ के पत्ते भी खाए. हालांकि यह सभी चीजें जांच का विषय है. जिस पर पुलिस जांच के बाद ही तमाम बातें साफ हो पाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.