ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पेट्रोल पंप पर आए बदमाशों ने पेट्रोल की जगह मांगा पानी, गार्ड को मारी गोली

गाजियाबाद में दिन-ब-दिन आपराधिक वारदातों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला मुरादनगर का है. जहां हाईवे के पास पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर राइफल छीन ली.

miscreants shot dead guard at petrol pump at muradnagar in ghaziabad
पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 10:03 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनलॉक के तीसरे चरण में कड़ी सख्ती के बाद भी गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. ऐसा ही सनसनीखेज मामला गाजियाबाद के मुरादनगर से सामने आया है. यहां पर हाईवे के पास पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर राइफल छीन ली.

पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली

पेट्रोल पंप कर्मियों के मुताबिक, दो बदमाश रात को आए और पेट्रोल पंप पर लगे वाटर टैंक से पानी पीने लगे. इस बीच उन्होंने गार्ड सर्वेश को अपनी तरफ बुलाया. सर्वेश जैसे ही उनके पास गया, वैसे ही उन्होंने सर्वेश को गोली मार दी. इसके बाद दोनों बदमाशों ने सर्वेश की राइफल छीनी, और मौके से भाग निकले. पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है.

रात को भी हाईवे रहता है व्यस्त


हाईवे के पास पेट्रोल पंप पर हुई इस वारदात के बाद सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी है. क्योंकि हाईवे रात के समय भी काफी ज्यादा व्यस्त रहता है और यहां पर पुलिस की गश्त भी रहती है. लेकिन बदमाश यहां पर गार्ड को गोली मारते हैं, और फरार हो जाते हैं और पुलिस को इसकी कानों कान भनक नहीं लगती. वहीं बदमाश बाइक पर सवार होकर यहां आए थे. हैरत की बात यह है कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर आकर पेट्रोल नहीं लिया, बल्कि वह पानी पीने चले गए. इससे पहले ही उनकी मंशा पर शक हो जाना चाहिए था. क्योंकि उन्होंने गार्ड की तरफ जाने की बजाय, गार्ड को अपनी तरफ बुलाया. जिससे शायद बदमाश चाहते होंगे कि वह सीसीटीवी कैमरे की जद से दूर हो जाएं.

पुलिस के कब्जे में CCTV

मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे कब्जे में ले लिया है और उससे बदमाशों का सुराग खंगाल रही है. हाईवे पर लगे सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है. खबर है कि बदमाशों की बाइक का नंबर पुलिस को मिल चुका है. लेकिन अभी तक पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि जो बाइक का नंबर मिला है, वह कहीं फर्जी तो नहीं है. वहीं घायल गार्ड सर्वेश की हालत गंभीर बनी हुई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनलॉक के तीसरे चरण में कड़ी सख्ती के बाद भी गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. ऐसा ही सनसनीखेज मामला गाजियाबाद के मुरादनगर से सामने आया है. यहां पर हाईवे के पास पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर राइफल छीन ली.

पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली

पेट्रोल पंप कर्मियों के मुताबिक, दो बदमाश रात को आए और पेट्रोल पंप पर लगे वाटर टैंक से पानी पीने लगे. इस बीच उन्होंने गार्ड सर्वेश को अपनी तरफ बुलाया. सर्वेश जैसे ही उनके पास गया, वैसे ही उन्होंने सर्वेश को गोली मार दी. इसके बाद दोनों बदमाशों ने सर्वेश की राइफल छीनी, और मौके से भाग निकले. पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है.

रात को भी हाईवे रहता है व्यस्त


हाईवे के पास पेट्रोल पंप पर हुई इस वारदात के बाद सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी है. क्योंकि हाईवे रात के समय भी काफी ज्यादा व्यस्त रहता है और यहां पर पुलिस की गश्त भी रहती है. लेकिन बदमाश यहां पर गार्ड को गोली मारते हैं, और फरार हो जाते हैं और पुलिस को इसकी कानों कान भनक नहीं लगती. वहीं बदमाश बाइक पर सवार होकर यहां आए थे. हैरत की बात यह है कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर आकर पेट्रोल नहीं लिया, बल्कि वह पानी पीने चले गए. इससे पहले ही उनकी मंशा पर शक हो जाना चाहिए था. क्योंकि उन्होंने गार्ड की तरफ जाने की बजाय, गार्ड को अपनी तरफ बुलाया. जिससे शायद बदमाश चाहते होंगे कि वह सीसीटीवी कैमरे की जद से दूर हो जाएं.

पुलिस के कब्जे में CCTV

मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे कब्जे में ले लिया है और उससे बदमाशों का सुराग खंगाल रही है. हाईवे पर लगे सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है. खबर है कि बदमाशों की बाइक का नंबर पुलिस को मिल चुका है. लेकिन अभी तक पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि जो बाइक का नंबर मिला है, वह कहीं फर्जी तो नहीं है. वहीं घायल गार्ड सर्वेश की हालत गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.