नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में बल्लेबाजों का दबदवा देखने के लिए मिल रहा है. भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड़ जैसे मजूबत टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने बल्ले के साथ दमदार प्रदर्शन करते हुए रनों की झड़ी लगा दी है. इस सीजन में किन सलामी बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 ओपनर
जैक क्रॉली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के सालमी बैटर जैक क्रॉली है. उन्होंने 44 मैचों की 80 पारियों में 4 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 2699 रन बनाए हैं. वो इंग्लैंड के लिए भी डब्ल्यूटीसी में जो रूट और बेन स्टोक्स के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.
उस्मान ख्वाजा : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 32 मैचों की 60 पारियों में 7 शतक और 12 अर्धशतकों के साथ कुल 2686 रन बनाए हैं.
![उस्मान ख्वाजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-10-2024/22782449_t-3.jpg)
रोहित शर्मा : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 36 मैचों की 62 पारियों में 9 शतक और 8 अर्धशतकों के साथ कुल 2656 रन बनाए हैं.
दिमुथ करुणारत्ने : श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे सलामी बल्लेबाज हैं. करुणारत्ने ने 31 मैचों की 58 पारियों में 6 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ कुल 2558 रन बनाए हैं. वो टॉप 5 में मौजूद पहले श्रीलंका ओपनर भी हैं.
![दिमुथ करुणारत्ने](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-10-2024/22782449_t-2.jpg)
डेविड वॉर्नर : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पांचवे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने 38 मैचों की 63 पारियों में 5 शतक और 8 अर्धशतकों के साथ कुल 2423 रन बनाए हैं.
![डेविड वॉर्नर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-10-2024/22782449_t.jpg)