ETV Bharat / city

दिल्ली में 55 वर्षीय महिला को बंधक बनाकर 5 लाख कैश और ज्वेलरी की लूटपाट

शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन इलाके में महिला को घर में बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की. 5 लाख रुपये कैश और ज्वेलरी लूटी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का कुछ सुराग मिल सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 11:06 AM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन इलाके में 55 साल की महिला को घर में बंधक बनाकर बदमाशों ने तकरीबन 5 लाख रुपये कैश और ज्वेलरी लूट की वारदात (robbery by taking woman hostage) को अंजाम दिया. बीमार महिला घर में वारदात के वक्त अकेली थी. सीमापुरी थाना पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, राकेश गुप्ता (60) परिवार समेत दिलशाद गार्डन में डियर पार्क के पास रहते हैं. मकान में ही एक साड़ी की दुकान और कार सर्विस सेंटर चलाते हैं. गुरुवार सुबह करीब 5ः30 बजे वह पास के ही पार्क में अपनी बेटी के साथ टहलने के लिए गए थे. करीब 7ः00 बजे जब वह वापस लौटे तो मेन गेट का दरवाजा खुला था. भीतर जाकर देखा कि पत्नी के हाथ-पैर बंधे थे और घर की अलमारी के दरवाजे का लॉक टूटा था और उसमें रखा कैश और ज्वेलरी दोनों गायब थी. उनके द्वारा एफआईआर निकटतम पुलिस थाने में कर दी गई है.

महिला को बंधक बनाकर 5 लाख कैश और ज्वेलरी की लूटपाट

ये भी पढ़ें: रोहिणीः बेहतर लाइफस्टाइल की चाह में अपराध की दुनिया में कदम रखनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक महिला बीमार रहती है वह कुछ भी बताने की हालत में नहीं है. पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों ने महिला को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया था और उसकी आंखों के सामने ही घर का सारा सामान बैग में भरकर मौके से फरार हो गए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का कुछ सुराग मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन इलाके में 55 साल की महिला को घर में बंधक बनाकर बदमाशों ने तकरीबन 5 लाख रुपये कैश और ज्वेलरी लूट की वारदात (robbery by taking woman hostage) को अंजाम दिया. बीमार महिला घर में वारदात के वक्त अकेली थी. सीमापुरी थाना पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, राकेश गुप्ता (60) परिवार समेत दिलशाद गार्डन में डियर पार्क के पास रहते हैं. मकान में ही एक साड़ी की दुकान और कार सर्विस सेंटर चलाते हैं. गुरुवार सुबह करीब 5ः30 बजे वह पास के ही पार्क में अपनी बेटी के साथ टहलने के लिए गए थे. करीब 7ः00 बजे जब वह वापस लौटे तो मेन गेट का दरवाजा खुला था. भीतर जाकर देखा कि पत्नी के हाथ-पैर बंधे थे और घर की अलमारी के दरवाजे का लॉक टूटा था और उसमें रखा कैश और ज्वेलरी दोनों गायब थी. उनके द्वारा एफआईआर निकटतम पुलिस थाने में कर दी गई है.

महिला को बंधक बनाकर 5 लाख कैश और ज्वेलरी की लूटपाट

ये भी पढ़ें: रोहिणीः बेहतर लाइफस्टाइल की चाह में अपराध की दुनिया में कदम रखनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक महिला बीमार रहती है वह कुछ भी बताने की हालत में नहीं है. पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों ने महिला को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया था और उसकी आंखों के सामने ही घर का सारा सामान बैग में भरकर मौके से फरार हो गए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का कुछ सुराग मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.