नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद (ghaziabad) में लॉकडाउन (lockdown) के दौरान अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में एक मामला टीला मोड़ थाना (teela mod station) क्षेत्र के बंथला इलाके से सामने आया है. जहां बदमाशों ने दो ट्रक ड्राइवरों (Two truck drivers) से हजारों की नकदी लूट फरार हो गए.
पढ़ें:- दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, लुटेरों से रहें सावधान !
6 हजार की नकदी की लूटपाट की
पीड़ितों ने कि बदमाशों (Miscreants) ने पहले एक मिनी ट्रक को ओवरटेक (Overtake mini truck) किया. फिर उसके सामने अपनी बाइक लगा दी. इसके बाद ट्रक के ड्राइवर (truck drivers) से 8000 रुपये लूट ली और फरार हो गए. जाते समय बदमाश (Miscreants) मिनी ट्रक की चाबी भी अपने साथ ले गए. इसके बाद बदमाशों ने आगे चलकर ईटों से भरा एक ट्रक रुकवाया और उसके ड्राइवर से गन प्वाइंट पर 6 हजार की नकदी की लूटपाट की. पीड़ितों के अनुसार, बदमाशों की संख्या 3 बताई जा रही है.
कोरोना में बदमाशों के हौसले बुलंद
गाजियाबाद (ghaziabad) में बदमाशों (Miscreants) के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. दिन के उजाले में ही इन बदमाशों (Miscreants) ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस (police) सिर्फ हमेशा की तरह दावा कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.