नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोहा कारोबारी से बदमाश विकास दुबे के नाम पर फॉर्च्यूनर गाड़ी, मोबाइल और नगदी लूट ली गई. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके का है.
क्या है पूरा मामला
लोहा कारोबारी अनवर मलिक अपने घर लौट रहे थे. घर के पास ही एक शख्स ने उनकी गाड़ी रुकवाई. गाड़ी रुकवाने वाले युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया. युवक ने कारोबारी से कहा कि तुम्हारी शक्ल बदमाश विकास दुबे के साथी से मिलती है. इसी बात का डर दिखाकर कारोबारी से उसकी पहचान के दस्तावेज मांगे गए और गाड़ी से नीचे उतरने को कहा गया. इसी बीच कारोबारी अनवर मलिक ने युवक के एक साथी को बाइक पर बैठे हुए देख लिया. शक होने पर जब अनवर मलिक ने युवक से उसकी पहचान जाननी चाही, तो दोनों बदमाशों ने अनवर मलिक पर हमला कर दिया. जिसके बाद अनवर मलिक से नगदी, मोबाइल और फॉर्च्यूनर गाड़ी लूटकर बदमाश फरार हो गए. मामले की एफआईआर साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
विकास दुबे का मामला इस समय पूरी तरह से चर्चाओं में गरमाया हुआ है. इस बीच एनसीआर के बदमाशों ने यह नया फार्मूला निकाल लिया है कि वह विकास दुबे के नाम पर भी लूट को अंजाम दे रहे हैं. यह वारदात एक लिहाज से देखी जाए तो काफी खौफनाक है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.