नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने अमूल दूध के कलेक्टिंग एजेंट से 4 लाख 70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.
लूट की यह वारदात थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-4 में हुई. पीड़ित अमरनाथ पांडे अमूल दूध कंपनी के कलेक्टिंग एजेंट हैं. बता दें कि बुधवार की दोपहर वह कलेक्शन के 4 लाख 70 हजार रुपयों की गिनती कर रहे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां आये और उनसे रुपये लूट कर फरार हो गए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मनीष मिश्र, एएसपी केशव कुमार व इंदिरापुरम थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित अमरनाथ पांडेय से जानकारी ली. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली.
एसपी सिटी मनीष मिश्र ने कहा कि पीड़ित से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.