नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसोंदा गांव के एक घर में घुसकर बदमाशों ने एक बुजुर्ग को पहले बंधक बनाया फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. घर से कई सामान भी बदमाश लूटकर ले गए. घर में बुजुर्ग की पुत्रवधू भी मौजूद थी और बदमाशों ने उसे भी बंधक बना लिया था. हालांकि उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है. मामले की पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है. इसके लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया.
घटना बीती रात की है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बदमाशों का कोई खास मकसद था या फिर सिर्फ लूटपाट करना ही मकसद था. घर में जबरन एंट्री के सबूत मिले हैं. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस यह आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और उनका कहना है कि आरोपियों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद : जूते से हुई लुटेरे की पहचान, साथी सहित गिरफ्तार