ETV Bharat / city

गाजियाबाद: टेलरिंग शॉप में बदमाशों ने बोला धावा, CCTV में कैद हुई वारदात - loot news

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में टेलरिंग शॉप पर बदमाशों ने धावा बोला और वहां से 1 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस के पास बदमाशों से जुड़े अहम सुराग लग चुके हैं.

miscreants attacked in tailoring shop ghaziabad incident captured in cctv
टेलरिंग शॉप में बदमाशों ने बोला धावा
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 9:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में टेलरिंग शॉप पर बदमाशों ने धावा बोला और वहां से 1 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों को देखा जा सकता है. दुकान के मालिक सुधीर की मानें तो रात को वो अपनी दुकान बंद करके जा रहे थे. उससे पहले ही बदमाश आए और दुकान में धावा बोल दिया. इसके बाद उनके पास मौजूद 80 हज़ार की नकदी के अलावा सोने की चेन और अंगूठी लूट कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सुधीर को बदमाशों ने घायल भी कर दिया.

टेलरिंग शॉप में बदमाशों ने बोला धावा
3 दिन में चार लूट
गाजियाबाद की मसूरी इलाके में 2 दिन पहले पवन नाम के बिजली कर्मचारी को गोली मारकर लूट कर ली गई थी. यही नहीं टीला इलाके में भी कलेक्शन एजेंट से लूट कर ली गई थी और फिर विजयनगर इलाके में डॉक्टर से लूटपाट का मामला सामने आया था. लगातार तीसरी घटना मोदीनगर इलाके में घटित हुई.



साहिबाबाद से मोदीनगर तक तांडव
बदमाशों का तांडव साहिबाबाद के पास टीला मोड़ से लेकर मोदीनगर तक देखने को मिल रहा है. सभी वारदातों में बदमाश बाइक पर सवार होकर ही आए थे. हो सकता है कि सभी बदमाश एक ही गैंग के हों, लेकिन यह जांच का विषय है. एक के बाद एक हो रही ताबड़तोड़ घटनाओं से लोग दहशत में हैं.


जल्द पकड़े जाएंगे बदमाश
पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस के पास बदमाशों से जुड़े अहम सुराग लग चुके हैं. हालांकि देखना यह होगा कि कितने दिनों में पुलिस के हाथ कामयाबी लग पाती है और बदमाश सलाखों के पीछे जाते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में टेलरिंग शॉप पर बदमाशों ने धावा बोला और वहां से 1 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों को देखा जा सकता है. दुकान के मालिक सुधीर की मानें तो रात को वो अपनी दुकान बंद करके जा रहे थे. उससे पहले ही बदमाश आए और दुकान में धावा बोल दिया. इसके बाद उनके पास मौजूद 80 हज़ार की नकदी के अलावा सोने की चेन और अंगूठी लूट कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सुधीर को बदमाशों ने घायल भी कर दिया.

टेलरिंग शॉप में बदमाशों ने बोला धावा
3 दिन में चार लूट
गाजियाबाद की मसूरी इलाके में 2 दिन पहले पवन नाम के बिजली कर्मचारी को गोली मारकर लूट कर ली गई थी. यही नहीं टीला इलाके में भी कलेक्शन एजेंट से लूट कर ली गई थी और फिर विजयनगर इलाके में डॉक्टर से लूटपाट का मामला सामने आया था. लगातार तीसरी घटना मोदीनगर इलाके में घटित हुई.



साहिबाबाद से मोदीनगर तक तांडव
बदमाशों का तांडव साहिबाबाद के पास टीला मोड़ से लेकर मोदीनगर तक देखने को मिल रहा है. सभी वारदातों में बदमाश बाइक पर सवार होकर ही आए थे. हो सकता है कि सभी बदमाश एक ही गैंग के हों, लेकिन यह जांच का विषय है. एक के बाद एक हो रही ताबड़तोड़ घटनाओं से लोग दहशत में हैं.


जल्द पकड़े जाएंगे बदमाश
पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस के पास बदमाशों से जुड़े अहम सुराग लग चुके हैं. हालांकि देखना यह होगा कि कितने दिनों में पुलिस के हाथ कामयाबी लग पाती है और बदमाश सलाखों के पीछे जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.