नई दिल्ली/गाजियाबाद: अबतक आपने पुलिस को बदमाश का पीछा करते हुए देखा होगा, लेकिन गाजियाबाद में आरोपी की पत्नी ने पुलिस का पीछा किया. मामला लोनी और बागपत से जुड़ा हुआ है.
बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस का पीछा लोनी इलाके में बीते दिनों हुई एक हत्या के मामले में गिरफ्तार बदमाश, अनिल पैंदा को पुलिस, कोर्ट से मिले रिमांड के बाद बागपत से लोनी लेकर आ रही थी. इसी दौरान बदमाश की पत्नी मौके पर पहुंच गई. बस फिर क्या था, महिला ने पुलिस का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद जहां पुलिस जा रही थी, वहां वहां महिला ने स्कूटी पर पुलिस का पीछा करना शुरू कर दिया. पूरे रास्ते महिला ने पुलिस का वीडियो भी बनाया, लेकिन जैसे ही पुलिस लोनी थाने पहुंची, वैसे ही महिला ने यहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने हंगामा शांत कराया. महिला ने लोनी के पूर्व थाना इंचार्ज पर आरोप लगाने भी शुरू कर दिए, जिसे पुलिस ने बेबुनियाद बताया है.
हलवाई की हत्या समेत कई अन्य वारदातों में शामिलबदमाश अनिल पैंदा पर पूर्व में हुई लोनी के हलवाई की हत्या समेत कई अन्य वारदातों में शामिल होने का आरोप है. पहले से उस पर कई मुकदमे चले आ रहे हैं. पुलिस ने उसके 12 घंटे की रिमांड की मांग की थी, जो पुलिस को मिल गया है. बदमाश की पत्नी को यह भी शक हो गया था कि कहीं पुलिस उसका एनकाउंटर ना कर दे. इसलिए रास्ते में ही उसने अपने पति को ले जाने वाली पुलिस की गाड़ी का वीडियो बनाया. इसके बाद थाने में भी हंगामा करने लगी.