नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनएच-9 दिल्ली-यूपी बॉर्डर किसान आंदोलन में मीडिया के साथ बदसलूकी की गई. ये खबर किसान नेता राकेश टिकैत के पास पहुंचने के बाद उन्होंने ऐसा करने वालों को सख्त चेतावनी दी है.
राकेश टिकैत ने कहा कि मीडिया के साथ बदतमीजी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी. जो लोग मीडिया के साथ बदसलूकी कर रहे हैं, वो आंदोलन का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. आंदोलन के नाम पर उप्रदव फैलाने वाले लोगों को शाम तक का अल्टीमेटम भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि एनएच-9 पर किसानों द्वारा जो कब्जा किया गया है, उसको खोलने को लेकर बातचीत की जा रही है.