नई दिल्ली/गाजियाबाद: चुनावी मौसम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अपने समर्थकों के साथ ठेले पर गोलगप्पों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. अतुल गर्ग गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अतुल गर्ग बारी-बारी से खट्टे और मीठे पानी के साथ गाेलगप्पे का स्वाद ले रहे हैं. एक तरफ मंत्री जी गोलगप्पे का स्वाद चख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ साथ खड़े उनके समर्थक आपस में चर्चा कर रहे हैं. मंत्री जी की आंखें गोलगप्पा पर ठीक उसी तरह से टिकी हुई हैं जैसे अर्जुन की आंखें मछली पर थी. बताया जा रहा है कि अतुल गर्ग को ना सिर्फ गोलगप्पे बल्कि चाट पकौड़ा भी पसन्द है.
इसे भी पढ़ेंः SP-RLD को बड़ा झटका : जेवर से BJP के खिलाफ चुनाव नहीं लडे़ंगे अवतार सिंह भड़ाना
जब इस बारे में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग से बात की गई तो उनका कहना था कि वे बुधवार को नामांकन करके लौटे थे. नामांकन करने के बाद उन्हें बहुत तेज भूख लगी थी. जिसके बाद उनकी नजर एक ठेले पर गई. उन्होंने वहां पर गोलगप्पे खाया. गोलगप्पे खाते हुए स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने मीठा और खट्टा दोनों पानी का स्वाद चखा. जब स्वास्थ्य राज्यमंत्री से यह सवाल किया गया कि क्या खट्टे पानी की तरह वह विपक्ष के दांत खट्टे करेंगे तो उनका जवाब था कि सब अपने हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप