नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में कोरोना के संक्रमण के मामले में तेजी के साथ ही लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू हो गया है. सभी राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस के 186 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. एक तरफ जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
देशभर में अलग-अलग राज्यों से मजदूरों का पलायन जारी है. ऐसे में घर जाने की होड़ी में मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. कुछ ऐसा ही सोमवार सुबह गाजियाबाद के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में दिखा. यहां सैंकड़ों की संख्या में मजदूर एक दूसरे से सटकर खड़े दिखाई दिए. रामलीला मैदान में ट्रैन से बिहार जाने वाले प्रवासी मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग और पेपर वेरिफिकेशन के लिए रोका गया है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए लगातार अनाउंसमेंट कराई जा रही थी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन प्रवासी मजदूर घर जाने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख रहे हैं.
ऐसे में बढ़ सकता है कोरोना
अगर ऐसे ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई तो कोरोना के मामले भी नहीं थम सकेंगे. इसके लिए जरूरी है कि सरकार व्यवस्थित रूप से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजें. अगर ऐसा होगा तो कोरोना को कई हद तक रोका जा सकता है. कोरोना वायरस को हराने का सबसे प्रभावशाली उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. सोचने वाली बात यह है कि अगर इस भीड़ में एक भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज हुआ तो वह कितने लोगों को इस खतरनाक वायरस से संक्रमित कर सकता है.