नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक शराब के ठेके पर कूड़े के ढेर के किनारे लंबी कतार में लगकर लोग शराब खरीदते हैं. वहीं गंदगी इतनी है कि उसमें बेइंतहा बदबू आती है. इससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है.
बता दें कि शराब का ठेका भोपुरा इलाके में है, पास में ही दिल्ली यूपी की सीमा भी है और इस शराब के ठेके के इर्द-गिर्द गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कूड़े का ढेर हटाने वाला कोई नहीं है. इसमें पशु भी टहलते हुए दिखाई देते हैं और इसी कूड़े के ढेर के इर्द-गिर्द शराबियों की लंबी लाइन लगी हुई है.
सभी लोग शराब खरीदने में लगे हैं लेकिन गंदे कूड़े की गंदी बदबू के बीच से होकर शराब खरीद रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 के खतरे के बीच इन लोगों में दूसरी बीमारियों का भी खतरा पनप रहा है.
कूड़े के ढेर की शिकायत कई बार की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. ठेके के मालिक मोनू प्रजापति का कहना है कि इसी गंदगी में दिनभर शराब की बिक्री के लिए लोग खड़े रहते हैं. कई बार भीड़ ज्यादा होती है, तो कूड़े के ढेर पर भी भीड़ एकत्रित हो जाती है. जिससे लोगों के लिए और ज्यादा मुश्किल पैदा हो जाती है. सोशल डिस्टेंसिंग बनवाने के साथ-साथ लोगों को कूड़े के ढेर से भी बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन बदबू से बचाना आसान नहीं है.