नई दिल्ली/गाजियाबदा. पूरे देश में जहां सीएए का आम पब्लिक विरोध कर रही है, वहीं गाजियाबाद में पूर्व सैनिकों ने कानून के समर्थन में मार्च निकाला और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.पूर्व सैनिकों का कहना है कि जिन लोगों को कानून के बारे में जानकारी नहीं है, वही लोग विरोध कर रहे हैं. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने हिंसा करने वाले लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
लोग इस कानून को समझें
देश के पूर्व सैनिकों ने सीएए का समर्थन किया है. वे देशभर के सैनिकों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. उनका कहना है कि नागरिकता संशोधन देश हित में है और इसको लेकर फैलाई जा रही अफवाह की वह निंदा करते हैं. सैनिकों ने कहा कि ऐसे लोगों से अपील भी करते हैं कि पहले इसे पढ़ें और समझें.
राष्ट्रपति के नाम डीएम को दिया ज्ञापन
सीएए का विरोध जहां गाजियाबाद के लोनी कैला भट्टा सहित कई जगहों पर किया गया और पुलिस ने करीब 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. वहीं, यहां के पूर्व सैनिक इस कानून को पूरी तरह सही और देश हित में बता रहे हैं. इन सैनिकों ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है, साथ ही यह बताने की कोशिश की है कि हम पूर्व सैनिक कानून और देश के साथ हैं.