नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में 12 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. ऐसे में मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलने के लिए जमीयत उलेमा ए हिंद के सदस्य उनके घर जा रहे हैं.
ईटीवी भारत को जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला सेक्रेटरी मोहम्मद असजद ने बताया कि वह जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के निर्देशानुसार पीड़ित परिवारों से मिलने मुरादनगर आए हैं.
15 से 20 लाख रुपए मिले मुआवजा
ईटीवी भारत को जमीयत उलेमा ए हिंद से मोदीनगर तहसील अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद खालिद ने बताया कि जमीयत उलेमा हिंद चाहती है कि मृतकों के परिवार को 15 से 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए . घायलों का बेहतर इलाज किया जाए. इसके साथ ही जमीयत उलेमा ए हिंद से मुरादनगर नगर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद रिजवान का कहना है कि इस पूरे मामले में नगर पालिका परिषद के दोषी अधिकारियों को सख्त सजा दी जाए.
ये भी पढ़ें:-मुरादनगर शमशान हादसे पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
इस पूरे मामले पर मुरादनगर के मुफ्ती मजहर कासमी का कहना है कि मृतकों के परिजनों के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे मुआवजे को और अधिक बढ़ाया जाए. इसके साथ ही वह खुद भी प्रयास करेंगे कि पीड़ितों की मदद की जाए.