ETV Bharat / city

जनता के प्रति संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी : प्रवीण कुमार

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में शनिवार को IG Meerut Zone प्रवीण कुमार ने ट्रॉनिका सिटी थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों से कहा कि जनता के प्रति संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Meerut Zone IG Praveen Kumar made a surprise inspection of Tronica City Police Station in Ghaziabad
आईजी प्रवीण कुमार
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 5:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाने का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद आईजी प्रवीण कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को साफ तौर पर निर्देश दिए कि काम में लापरवाही और जनता के प्रति संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि Corona Protocol का पालन करके जनता की समस्याओं को थाना दिवस पर अनिवार्य रूप से सुना जाना चाहिए. इस बात को सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनता अगर किसी भी तरह की समस्या लेकर आती है, तो उसे सुलझाने का प्रयास किया जाए.

जनता के प्रति संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: प्रवीण कुमार

इसके लिए संबंधित अलग-अलग विभागों से भी सामंजस्य स्थापित किया जाए, जिससे आम लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उनसे पूछा गया कि हाल ही में कई पुलिसकर्मियों पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि पुलिस कर्मियों के काम में लापरवाही या जनता के प्रति गलत रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: मोबाइल झपटमारी मामले में जब पुलिसकर्मियों ने नहीं दिखाई गंभीरता तो SSP ने लिया ये कड़ा एक्शन


आपको याद दिला दें कि पिछले दो हफ्तों में Ghaziabad SSP द्वारा पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की गई है. 2 दिन पहले एसएसपी ने 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था, जिनके काम में लापरवाही पाई गई थी.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद : लापता बहनों को तलाशने के लिए दारोगा ने मांगी रिश्वत, जांच के बाद सस्पेंड

शुक्रवार को सामने आया था कि एक दारोगा और एक कॉन्स्टेबल के अलावा छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था, जिन्होंने युवती के मोबाइल स्नैचिंग के मामले में गंभीरता नहीं दिखाई थी. इसी महीने सामने आया था कि राज नगर एक्सटेंशन के कुछ पुलिसकर्मियों ने रेस्टोरेंट्स संचालक से अनैतिक मांग की थी. जिस पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की गई थी. यह सभी मामले उदाहरण हैं उन पुलिसकर्मियों के लिए जो अपने काम को तवज्जो नहीं देते हैं. पुलिस अधिकारी इस सब को लेकर काफी गंभीर हैं.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: मेरठ जोन के आईजी और पुलिस अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा

नई दिल्ली/गाजियाबाद : मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाने का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद आईजी प्रवीण कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को साफ तौर पर निर्देश दिए कि काम में लापरवाही और जनता के प्रति संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि Corona Protocol का पालन करके जनता की समस्याओं को थाना दिवस पर अनिवार्य रूप से सुना जाना चाहिए. इस बात को सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनता अगर किसी भी तरह की समस्या लेकर आती है, तो उसे सुलझाने का प्रयास किया जाए.

जनता के प्रति संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: प्रवीण कुमार

इसके लिए संबंधित अलग-अलग विभागों से भी सामंजस्य स्थापित किया जाए, जिससे आम लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उनसे पूछा गया कि हाल ही में कई पुलिसकर्मियों पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि पुलिस कर्मियों के काम में लापरवाही या जनता के प्रति गलत रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: मोबाइल झपटमारी मामले में जब पुलिसकर्मियों ने नहीं दिखाई गंभीरता तो SSP ने लिया ये कड़ा एक्शन


आपको याद दिला दें कि पिछले दो हफ्तों में Ghaziabad SSP द्वारा पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की गई है. 2 दिन पहले एसएसपी ने 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था, जिनके काम में लापरवाही पाई गई थी.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद : लापता बहनों को तलाशने के लिए दारोगा ने मांगी रिश्वत, जांच के बाद सस्पेंड

शुक्रवार को सामने आया था कि एक दारोगा और एक कॉन्स्टेबल के अलावा छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था, जिन्होंने युवती के मोबाइल स्नैचिंग के मामले में गंभीरता नहीं दिखाई थी. इसी महीने सामने आया था कि राज नगर एक्सटेंशन के कुछ पुलिसकर्मियों ने रेस्टोरेंट्स संचालक से अनैतिक मांग की थी. जिस पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की गई थी. यह सभी मामले उदाहरण हैं उन पुलिसकर्मियों के लिए जो अपने काम को तवज्जो नहीं देते हैं. पुलिस अधिकारी इस सब को लेकर काफी गंभीर हैं.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: मेरठ जोन के आईजी और पुलिस अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.