ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: 23 राज्यों के 2 हजार गावों की मिट्टी लेकर गाजीपुर बार्डर पहुंची मेधा पाटकर - Farmer Movement Ghazipur Border

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की अगुवाई में गुजरात समेत 23 राज्यों के तक़रीबन दो हज़ार गांवों से मिट्टी लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं का जत्था मंगलवार को गाज़ीपुर बार्डर पहुंचा. जिसका भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने स्वागत किया.

Medha Patkar reached Ghazipur border carrying soil of 2 thousand villages of 23 states
23 राज्यों के 2 हज़ार गावों की मिट्टी लेकर ग़ाज़ीपुर बार्डर पहुंची मेधा पाटकर
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की अगुवाई में गुजरात समेत 23 राज्यों के तक़रीबन दो हज़ार गांवों से मिट्टी लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं का जत्था मंगलवार को गाज़ीपुर बार्डर पहुंचा. जिसका भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने स्वागत किया.

गाजीपुर बार्डर पहुंची मेधा पाटकर

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को शाहीन बाग नहीं बनने देंगे: राकेश टिकैत

गुजरात के 800 गावों की मिट्टी

यह मिट्टी सोमवार को शहाजहांपुर बार्डर और टीकरी बार्डर पर पहुंची थी, इसके बाद आज सुबह सामाजिक कार्यकर्ताओं का जत्था गाजीपुर बार्डर पहुंचा. सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन आज देश का सबसे बड़ा जन आंदोलन बन चुका है. देश की अन्न सुरक्षा को बचाने के लिए खेती को बचाना बहुत जरूरी है. किसान आंदोलन को मजबूत बनाने और अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए आज सामाजिक कार्यकर्ता 23 राज्यों के तक़रीबन दो हज़ार गांवों की मिट्टी लेकर ग़ाज़ीपुर बार्डर पहुंचे हैं. जिसमे गुजरात के 800 गांवों से मिट्टी लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बार्डर पहुंचे हैं.

भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के गांव से भी आई मिट्टी

उन्होंने कहा कि गुजरात के दांडी से शुरू हुए मिट्टी सत्याग्रह यात्रा में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता बारदोली होते हुए साबरमती आश्रम पहुंचे. जिसके बाद मिट्टी सत्याग्रह यात्रा हिम्मतनगर होते हुए राजस्थान के कई गांवों से निकलकर हरियाणा पहुंची और सोमवार को शहाजहांपुर बार्डर और टीकरी बार्डर पर दिल्ली पहुंच गए. जिसमे बाद आज गाजीपुर बार्डर पहुंचे हैं. पाटकर ने कहा शहीद भगत सिंह, सरदार पटेल, चंद्रशेखर आजाद, ऊधम सिंह और सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों के गांवों से मिट्टी लाई गई है.

बनाए जाएंगे किसान स्मारक

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि मेधा पाटकर की अगुवाई में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से लाई गई मिट्टी से दिल्ली की सरहदों पर किसान स्मारक बनाए जाएंगे. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिट्टी को किसान नेता राकेश टिकैत को सौंपा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की अगुवाई में गुजरात समेत 23 राज्यों के तक़रीबन दो हज़ार गांवों से मिट्टी लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं का जत्था मंगलवार को गाज़ीपुर बार्डर पहुंचा. जिसका भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने स्वागत किया.

गाजीपुर बार्डर पहुंची मेधा पाटकर

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को शाहीन बाग नहीं बनने देंगे: राकेश टिकैत

गुजरात के 800 गावों की मिट्टी

यह मिट्टी सोमवार को शहाजहांपुर बार्डर और टीकरी बार्डर पर पहुंची थी, इसके बाद आज सुबह सामाजिक कार्यकर्ताओं का जत्था गाजीपुर बार्डर पहुंचा. सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन आज देश का सबसे बड़ा जन आंदोलन बन चुका है. देश की अन्न सुरक्षा को बचाने के लिए खेती को बचाना बहुत जरूरी है. किसान आंदोलन को मजबूत बनाने और अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए आज सामाजिक कार्यकर्ता 23 राज्यों के तक़रीबन दो हज़ार गांवों की मिट्टी लेकर ग़ाज़ीपुर बार्डर पहुंचे हैं. जिसमे गुजरात के 800 गांवों से मिट्टी लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बार्डर पहुंचे हैं.

भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के गांव से भी आई मिट्टी

उन्होंने कहा कि गुजरात के दांडी से शुरू हुए मिट्टी सत्याग्रह यात्रा में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता बारदोली होते हुए साबरमती आश्रम पहुंचे. जिसके बाद मिट्टी सत्याग्रह यात्रा हिम्मतनगर होते हुए राजस्थान के कई गांवों से निकलकर हरियाणा पहुंची और सोमवार को शहाजहांपुर बार्डर और टीकरी बार्डर पर दिल्ली पहुंच गए. जिसमे बाद आज गाजीपुर बार्डर पहुंचे हैं. पाटकर ने कहा शहीद भगत सिंह, सरदार पटेल, चंद्रशेखर आजाद, ऊधम सिंह और सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों के गांवों से मिट्टी लाई गई है.

बनाए जाएंगे किसान स्मारक

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि मेधा पाटकर की अगुवाई में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से लाई गई मिट्टी से दिल्ली की सरहदों पर किसान स्मारक बनाए जाएंगे. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिट्टी को किसान नेता राकेश टिकैत को सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.