नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद इन दिनों कांवड़ियों से गुलजार हो रहा है. जीटी रोड के दोनों तरफ से कांवड़िए अब गाजियाबाद में प्रवेश करने लगे हैं और कांवड़ियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
कांवड़ियों की सुविधा के लिए गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने साईं उपवन में कांवड़ शिविर का उद्घाटन किया.
लग रहे हैं दो कांवड़ शिविर
कांवड़ शिविर के उद्घाटन के बाद उन्होंने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कांवड़ यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा देने का प्रयास किया है. सावन मास में कावड़ यात्रियों को किसी भी तरीके की परेशानी ना उठानी पड़े. इसको लेकर निगम की तरफ से महानगर से जुड़े सभी क्षेत्रों के कांवड़ शिविर प्रबंधकों को भी निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम दो कांवड़ शिविर लगा रहा है. जो साईं उपवन और कैलाश मानसरोवर यात्रा की जमीन पर लगेगा.
सभी कांवड़ियों का रखा जाएगा ध्यान
महापौर ने बताया कि सभी राज्यों से आने वाले कावड़ियों का पूरा ख्याल रखा जाएगा और उन्हें किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसको लेकर नगर निगम के सभी आला अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार की कांवड़ यात्रा हर साल की तरह सकुशल संपन्न होगी.