ETV Bharat / city

एक्शन में महापौर! अवैध होर्डिंग लगाते हुए लोगों को पकड़ा, ठोंका जुर्माना - होर्डिंग

महापौर आशा शर्मा ने कवि नगर में अवैध रूप से होर्डिंग लगाते हुए पकड़े गए लोगों पर जुर्माना लगाया. साथ ही तमाम होर्डिंगों को जब्त कर मालिक पर कार्रवाई करने के आदेश दिये.

महापौर आशा शर्मा ने अवैध होर्डिंग लगाते रंगे हाथों पकड़ा
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 9:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने कवि नगर में कुछ लोगों को अवैध रूप से होर्डिंग लगाते हुए पकड़ा. महापौर ने अधिकारियों को तमाम होर्डिंगों को जब्त कर मालिक पर कार्रवाई करने और लग चुके होर्डिंग को जुर्माने के साथ उतारने के आदेश दिए.

महापौर आशा शर्मा ने अवैध होर्डिंग लगाते रंगे हाथों पकड़ा
सोमवार को गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने कविनगर बी ब्लॉक में बिना नगर निगम की अनुमति के कुछ लोगों को अवैध रूप से होर्डिंग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा.

नहीं मिला कोई अनुमति पत्र
महापौर आशा शर्मा ने कविनगर से गुजरते हुए होर्डिंग से लदी एक गाड़ी देखी. जिसमें करीब 70 होर्डिंग मौजूद थी. जगह-जगह खंभों पर होर्डिंग लगाते देख महापौर ने होर्डिंग लगा रहे लोगों से नगर निगम का अनुमति पत्र मंगा, लेकिन उनके पास कोई भी अनुमति पत्र नहीं मिला. महापौर के पूछे जाने पर होर्डिंग लगा रहे लोगों ने बताया कि गाड़ी में करीब 100 होर्डिंग मौजूद थे, जिसमें से करीब 30 होर्डिंग लगाए जा चुके थे.

mayor asha sharma fined illegal hoardings ghaziabad
एक्शन में महापौर आशा शर्मा

बैठक में उठा था अवैध होर्डिंगों का मुद्दा
अवैध रूप से लगाए जा रहे होर्डिंगों को महापौर आशा शर्मा ने जब्त करवाया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि मालिक पर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने खंभों पर लग चुके होर्डिंगों को उतारने तथा जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. महापौर आशा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने महानगर में अवैध रूप से लगे होर्डिंगों का मुद्दा उठाया था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने कवि नगर में कुछ लोगों को अवैध रूप से होर्डिंग लगाते हुए पकड़ा. महापौर ने अधिकारियों को तमाम होर्डिंगों को जब्त कर मालिक पर कार्रवाई करने और लग चुके होर्डिंग को जुर्माने के साथ उतारने के आदेश दिए.

महापौर आशा शर्मा ने अवैध होर्डिंग लगाते रंगे हाथों पकड़ा
सोमवार को गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने कविनगर बी ब्लॉक में बिना नगर निगम की अनुमति के कुछ लोगों को अवैध रूप से होर्डिंग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा.

नहीं मिला कोई अनुमति पत्र
महापौर आशा शर्मा ने कविनगर से गुजरते हुए होर्डिंग से लदी एक गाड़ी देखी. जिसमें करीब 70 होर्डिंग मौजूद थी. जगह-जगह खंभों पर होर्डिंग लगाते देख महापौर ने होर्डिंग लगा रहे लोगों से नगर निगम का अनुमति पत्र मंगा, लेकिन उनके पास कोई भी अनुमति पत्र नहीं मिला. महापौर के पूछे जाने पर होर्डिंग लगा रहे लोगों ने बताया कि गाड़ी में करीब 100 होर्डिंग मौजूद थे, जिसमें से करीब 30 होर्डिंग लगाए जा चुके थे.

mayor asha sharma fined illegal hoardings ghaziabad
एक्शन में महापौर आशा शर्मा

बैठक में उठा था अवैध होर्डिंगों का मुद्दा
अवैध रूप से लगाए जा रहे होर्डिंगों को महापौर आशा शर्मा ने जब्त करवाया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि मालिक पर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने खंभों पर लग चुके होर्डिंगों को उतारने तथा जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. महापौर आशा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने महानगर में अवैध रूप से लगे होर्डिंगों का मुद्दा उठाया था.

Intro:गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने कवि नगर में कुछ लोगों को अवैध रूप से होर्डिंग लगाते पकड़ा, महापौर ने अधिकारियों को तमाम होर्डिंगों को ज़ब्त कर मालिक पर कार्यवाही करने और लग चुके होर्डिंग को जुर्माने के साथ उतारने के आदेश दिए.


Body:सोमवार को गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने कविनगर बी ब्लॉक में बिना नगर निगम की अनुमति के कुछ लोगों को अवैध रूप से होर्डिंग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा.

महापौर आशा शर्मा ने कविनगर से गुजरते हुए होर्डिंग से लदी एक गाड़ी देखी, जिसमें करीब 70 होल्डिंग मौजूद थे, जगह-जगह खंभों पर होर्डिंग लगाते देख महापौर ने होर्डिंग लगा रहे लोगों से नगर निगम का अनुमति पत्र मंगा, लेकिन उनके पास से कोई भी अनुमति पत्र नहीं मिला.

महापौर के पूछे जाने पर होर्डिंग लगा रहे लोगों ने बताया कि गाड़ी में करीब 100 होर्डिंग मौजूद थे, जिसमें से करीब 30 होर्डिंग लगाए जा चुके हैं.

क्योंकि यह तमाम होर्डिंग अवैध रूप से लगाए जा रहे थे, इसलिए महापौर आशा शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को सूचित करते हुए गाड़ी एवं होर्डिंग को जब्त करवाया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि मालिक पर सख्त कार्यवाही की जाए साथ ही उन्होंने खंभों पर लग चुके होल्डिंग को उतारने तथा जुर्माना लगाने का निर्देश दिया.


Conclusion:महापौर आशा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने महानगर में अवैध रूप से लगे होर्डिंगों का मुद्दा उठाया था.

कुछ फोटो व्रैप से भेजें हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.