ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मैक्स अस्पताल ने की महिला में कोरोना की पुष्टि

गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अगर इस महिला के मामले को जोड़ दें, तो गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 43 हो गई है.

Max Hospital
मैक्स अस्पताल
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:30 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट एक और महिला को कोरोना संक्रमण पाया गया है. ये महिला दिल्ली की निवासी है, जिसे बीमार होने के चलते 15 अप्रैल को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. 3 दिन पहले महिला का कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बीच महिला को दिल्ली के साकेत स्थित अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. मामले की सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है. इससे पहले भी मैक्स अस्पताल के 2 डॉक्टर्स में कोरोना की पुष्टि हो चुकी थी, जिनमें से एक डॉक्टर ठीक हो चुके हैं.

गाजियाबाद में 2 डॉक्टर के बाद मैक्स अस्पताल ने की महिला में कोरोना की पुष्टि



मैक्स ने की है पुष्टि

महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से की गई है. आपको बता दें, कि मैक्स हॉस्पिटल में उसी समय हड़कंप मच गया था, जब कुछ दिन पहले यहां के 2 डॉक्टर्स को कोरोना होने की खबर मिली थी. हालांकि वक्त पर उन्हें उपचार दिया गया, जिसके बाद में उनकी हालत में सुधार हुआ. मैक्स अस्पताल के 100 से ज्यादा कर्मचारियों का टेस्ट हो चुका है, जिनमें से अधिकतर की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.



स्वास्थ्य विभाग की खामोशी

गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अगर इस महिला के मामले को जोड़ दें, तो गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 43 हो गई है, जो 50 के करीब पहुंचने वाली है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि 13 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन इस तरह वर्तमान में भी एक्टिव मरीजों की संख्या 34 मानी जा सकती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट एक और महिला को कोरोना संक्रमण पाया गया है. ये महिला दिल्ली की निवासी है, जिसे बीमार होने के चलते 15 अप्रैल को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. 3 दिन पहले महिला का कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बीच महिला को दिल्ली के साकेत स्थित अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. मामले की सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है. इससे पहले भी मैक्स अस्पताल के 2 डॉक्टर्स में कोरोना की पुष्टि हो चुकी थी, जिनमें से एक डॉक्टर ठीक हो चुके हैं.

गाजियाबाद में 2 डॉक्टर के बाद मैक्स अस्पताल ने की महिला में कोरोना की पुष्टि



मैक्स ने की है पुष्टि

महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से की गई है. आपको बता दें, कि मैक्स हॉस्पिटल में उसी समय हड़कंप मच गया था, जब कुछ दिन पहले यहां के 2 डॉक्टर्स को कोरोना होने की खबर मिली थी. हालांकि वक्त पर उन्हें उपचार दिया गया, जिसके बाद में उनकी हालत में सुधार हुआ. मैक्स अस्पताल के 100 से ज्यादा कर्मचारियों का टेस्ट हो चुका है, जिनमें से अधिकतर की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.



स्वास्थ्य विभाग की खामोशी

गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अगर इस महिला के मामले को जोड़ दें, तो गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 43 हो गई है, जो 50 के करीब पहुंचने वाली है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि 13 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन इस तरह वर्तमान में भी एक्टिव मरीजों की संख्या 34 मानी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.