नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान लोग ईद की खरीदारी करने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के मुरादनगर से काजी मुफ्ती अब्दुल कादिर कासमी ने कुछ दिन पहले सभी मुरादनगर वासियों से अपील करते हुए कहा था कि इस बार ईद पर खरीदारी ना करें. और अब काजी की अपील का समर्थन करते हुए मुरादनगर के मौलानाओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की हैंं कि लोग ईद पर खरीदारी ना करते हुए सादगी से अपनी ईद मनाएं.
पैसे बचा कर करें गरीबों की मदद
मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार ईद आने में 5 दिन बाकी हैं. ईद पर नए कपड़े पहनना सुन्नत है. इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के त्यौहार पर जमकर खरीदारी करते हैं. लेकिन इस बार रमजान में मस्जिदों में नमाज ना हो पाने के कारण और लाॅकडाउन के चलते मुरादनगर शहर काजी ने सभी वासियों से अपील करते हुए कहा था कि वह ईद पर खरीदारी ना करें और अपने पैसे बचा कर गरीबों में तक्सीम करें. इसीलिए अब मुरादनगर के मौलानाओं ने शहर काजी की अपील का समर्थन करते हुए सभी नगर वासियों से सरकार के नियमों का पालन करने और इस बार खरीदारी ना करके सादगी से ईद मनाने की अपील की है.
ईद पर ना करें खरीदारी
मुरादनगर कस्बे की रावडी रोड पर स्थित हमजा मस्जिद के इमाम मोहम्मद अखलाक कासमी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मुरादनगर शहर काजी मुफ्ती अब्दुल कादिर कासमी ने ईद को लेकर जो अपील की है, उसका समर्थन करें . वह कहना चाहते हैं कि अगर आप लोग बाजारों में खरीदारी करने जाएंगे तो उससे भीड़ इकट्ठा होगी, जिससे कि कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो सकता है. इसलिए वह अपनी सभी माताओं-बहनों से यह अपील करते हैं कि वह ईद की खरीदारी करने के लिए बाजारों में ना जाएं और अपने पैसे बचा कर गरीब मजदूर लोगों की मदद करें.
सादगी से मनाएं ईद
इसके साथ ही मुरादनगर झील वाली मस्जिद के इमाम आबिद कासमी ने अपील करते हुए कहा है कि वह तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों से यह कहना चाहते हैं कि सरकार की ओर से संपूर्ण भारत देश में लाॅकडाउन लागू किया गया है. और पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप फैल रहा है. लिहाजा वे मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि वह ईद की खरीदारी बिल्कुल ना करें. पूरे देश से कोरोना का कहर जल्दी खत्म हो और देश में बीमारी को फैलने से रोका जा सकें. इसलिए इस बार ईद की खरीदारी ना करते हुए सादगी के साथ सभी मुसलमान लोग अपनी ईद मनाएं.