नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला गाजियाबाद में रबड़ के पाइप में भयंकर आग लग जाने की वजह से पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया, जिससे लोगों का दम घुटने लगा. आग से यहां के खेतों को भी नुकसान पहुंचा है. मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस बीच किसान अपनी फसल को लेकर परेशान दिखाई दिए.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर का है, जहां उस वक्त अफरा-तफरी मच गई थी. जब रबड़ के कुछ पाइपों में आग लग गई. यहां पर पास में फसल भी है. आग लगने की वजह से पूरे इलाके में धुआं फैल गया. धुआं फैलने की वजह से लोगों को काफी परेशानी होने लगी. इस बीच दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने आग पर काबू पाया. हालांकि काफी देर तक लोगों ने खुद ही दमकल को सूचना नहीं दी. लोग खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन दमकल ने मौके पर पहुंचकर त्वरित एक्शन किया, जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ.