नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में स्थित एक कार्डबोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. वही आग लगने के कारण से लाखों रुपए के नुकसान की खबर सामने आई है.
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी कमलेश मिश्रा ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं है. आग शाम को लगी थी जिसे काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया. आग के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली : किराड़ी के ब्रीफकेस बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग
आग की घटना से गाजियाबाद के वायु गुणवत्ता सूचकांक पर प्रभाव पड़ सकता है, जो पहले से ही खतरनाक स्तर पर था. इस बीच आग से उठ रहे धुंआ से भी परेशानी बढ़ा रही है.