नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके के सी ब्लॉक एक्सटेंशन टू में स्थित c120 नंबर के अपार्टमेंट के बेसमेंट भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद लोगों ने दमकल को सूचना दी. जो लोग अपार्टमेंट में रह रहे थे उनके बीच अफरा-तफरी मच गई. अचानक लोग इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे. धुआं ऊपर के फ्लोर तक जाने लगा. इस बीच दमकल की गाड़ियां मौके पर वक्त रहते पहुंच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया.
इस हादसे में बड़े जान-माल की नुकसान हो सकता था. दरअसल, जो बेसमेंट है वह स्टिल्ट फ्लोर बताया जा रहा है, जो किसी भी अपार्टमेंट में बिल्डर अतिरिक्त मकान बेचने के लिए बनाता है. हालांकि, कई अपार्टमेंट में इसका इस्तेमाल पार्किंग के लिए किया जाता है. यह अपर ग्राउंड फ्लोर के निचले हिस्से में ग्राउंड फ्लोर का निचला भाग होता है.
दमकल की गाड़ियों ने जब आग पर काबू पाया तब लोगों ने राहत की सांस ली. कई लोगों का बड़ा नुकसान हो गया. फिलहाल अपार्टमेंट की बिजली भी गुल है, जो कि बिजली विभाग भी वक्त रहते सक्रिय हो गया और पूरे इलाके की बिजली काट दी गई थी. हालांकि, बाकी इलाके की बिजली सुचारू कर दी गई है, लेकिन संबंधित अपार्टमेंट की बिजली सप्लाई काट दी गई है. अपार्टमेंट के लोगों को शायद आज बिना बिजली के ही रात गुजारनी होगी. गनीमत यह रही कि आग ऊपर के फ्लोर पर नहीं पहुंची नहीं तो यहां पर रहने वाली फैमिली और उनके सामान का बड़ा नुकसान हो सकता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप