ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल - लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन

गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश में सरकार की तरफ से लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन लॉकडाउन में भी वारदाते कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला गाजियाबाद के मसूरी में पेश आया, जहां दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले.

many injured in fight between two groups in ghaziabad during lockdown
लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद में दो गुटों के बीच लड़ाई में कई घायल
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मसूरी इलाके में लॉकडाउन के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर आए, और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. घर में मौजूद महिलाओं को दहशत की वजह से रोड पर भागना पड़ा.

लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद में दो गुटों के बीच लड़ाई में कई घायल

इस दौरान दूसरे पक्ष ने भी खुद को बचाने के लिए लाठी- डंडों का इस्तेमाल किया. मामला मसूरी के नाहल गांव का है. मौके पर पुलिस पहुंची मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. घटना में 4 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में झगड़े का ये पूरा मामला है.

गांव में पुलिस बल तैनात

बताया जा रहा है कि मामले में कुछ लोग फरार हैं और जांच पड़ताल के साथ ही उनकी भी तलाश की जा रही है. वहीं गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिससे दोबारा किसी तरह के झगड़े की नौबत ना आए. इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए. लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन ना करें और इस तरह के झगड़े की वारदातें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.


जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि मामला जमीन के एक टुकड़े को लेकर है. पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है. इसके अलावा आज के एक टेंपो खड़े करने को लेकर मामला बिगड़ा, जिसमें दोनों पक्षों के दो युवक आमने-सामने आ गए थे. शुरू में बात संभल गई लेकिन बाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें कई लोग घायल हो गए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मसूरी इलाके में लॉकडाउन के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर आए, और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. घर में मौजूद महिलाओं को दहशत की वजह से रोड पर भागना पड़ा.

लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद में दो गुटों के बीच लड़ाई में कई घायल

इस दौरान दूसरे पक्ष ने भी खुद को बचाने के लिए लाठी- डंडों का इस्तेमाल किया. मामला मसूरी के नाहल गांव का है. मौके पर पुलिस पहुंची मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. घटना में 4 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में झगड़े का ये पूरा मामला है.

गांव में पुलिस बल तैनात

बताया जा रहा है कि मामले में कुछ लोग फरार हैं और जांच पड़ताल के साथ ही उनकी भी तलाश की जा रही है. वहीं गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिससे दोबारा किसी तरह के झगड़े की नौबत ना आए. इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए. लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन ना करें और इस तरह के झगड़े की वारदातें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.


जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि मामला जमीन के एक टुकड़े को लेकर है. पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है. इसके अलावा आज के एक टेंपो खड़े करने को लेकर मामला बिगड़ा, जिसमें दोनों पक्षों के दो युवक आमने-सामने आ गए थे. शुरू में बात संभल गई लेकिन बाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें कई लोग घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.