नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले के कविनगर के मानसरोवर पार्क इलाके का एक युवक जहर खाकर एसएसपी दफ्तर (SSP Office Ghaziabad) पहुंचा. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. युवक की पत्नी पिछले महीने 16 तारीख से लापता है. इस कारण वह डिप्रेशन में रह रहा था. पुलिस ने युवक को अस्पताल भेज दिया है, हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक युवक सुमित चौधरी ने लव मैरिज की थी और पत्नी की लापता होने की रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन उसे अभी तक खोजा नहीं जा सका है. इस कारण वह डिप्रेशन में रह रहा था. युवक को शक है कि उसकी पत्नी का कहीं और अफेयर है. युवक ने बताया कि पत्नी का आशिक उसके साथ मारपीट भी करता है. इसी के चलते युवक ने पुलिस से उसे ढूंढ़ने की गुहार लगाई. लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चला है. इसी बात से आहत होकर युवक आज एसएसपी ऑफिस (SSP Office Ghaziabad) पहुंचा.
पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. युवक की पत्नी कहां है, यह किसी को नहीं पता है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने ट्विटर पर भी जवाब दिया है कि मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. युवक से आगे की जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे यह पता चल पाएगी उसकी पत्नी वाकई गुमशुदा हुई है या फिर मामला कुछ और ही है.
ये भी पढ़ेंः 50 हज़ार के इनामी बदमाश को साउथ दिल्ली स्पेशल स्टाफ टीम ने दबोचा