नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद जिले के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे 10 फीट गड्ढे में गिरकर एक युवक की मौत हो गई. जब उसका शव अस्पताल से घर लौटा तो परिजनों ने शव को गड़्ढे के पास रखकर सड़क जाम कर दिया. परिवार का आरोप है कि इस गड्ढे की वजह से उनके परिजन की जान चली गई. मृतक की पत्नी गर्भवती है और पहले से भी डेढ़ साल का बच्चा मृतक की पत्नी की गोद में है. मृतक अपने घर का एकलौता कमाने वाला सदस्य था. पूरा परिवार लापरवाही की वजह से बेसहारा हो गया है. हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया. मगर अब तक सिर्फ कार्रवाई का भरोसा दिया गया है. man dies after falling in a pit in Ghaziabad
मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के पंचलोक गांव और दिल्ली सहारनपुर रोड के बीच का है. यहां पर 10 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया. किस डिपार्टमेंट ने गड्ढा खोदा इसकी जानकारी किसी को नहीं है. लेकिन बताया जाता है किसी पिलर को लगाने के लिए गड्ढा खोदा गया था. रविवार रात यहां पर 26 साल का लाखन सिंह नौकरी करके घर लौट रहा था. उसे गड्ढा दिखाई नहीं दिया और उसमें गिर गया. लाखन को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां मंगलवार रात उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः विकलांग की हत्या कर भागा घरेलू सहायक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गड्ढे के आसपास किसी तरह का इंडिकेशन भी नहीं दिया गया था, जिसकी वजह से लाखन गड्ढे में गिर गया. जब अस्पताल से लाखन की लाश घर वापस लौटी तो परिवार का गुस्सा फूट पड़ा. परिवार का कहना है कि FIR दर्ज कर ली गई है, लेकिन अब तक यह नहीं बताया गया है कि लापरवाही किसकी है. किस डिपार्टमेंट ने गड्ढा खोदा था. वहीं परिवार का यह भी आरोप है कि इलाके में काफी धूल उड़ती रहती है और स्ट्रीट लाइट नहीं है, जिससे ऐसे गड्ढे नजर नहीं आते हैं. परिवार की मांग है कि उस डिपार्टमेंट के अधिकारी का नाम बता दिया जाए जिसने गड्ढे को खोदने का आदेश दिया था. जब लोगों को अधिकारी का नाम नहीं पता चला तो उन्होंने जाम भी लगा दिया. परिजन मृतक की पत्नी के लिए मुआवजा की मांग कर रहे हैं.