ETV Bharat / city

गाजियाबाद: तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, युवक की मौत - गाजियाबाद हिंदी न्यूज़

मुरादनगर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिसके बाद क्रेन के माध्यम से गाड़ी को बाहर निकाला गया. गाड़ी में एक युवक सवार था, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

High speed car fell into river in ghaziabad
गाजियाबाद
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. सूचना के बाद मौके पर तुरंत अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होंने काफी गंभीरता से गाड़ी की तलाश शुरू करवाई और क्रेन के माध्यम से गाड़ी को बाहर निकलवाया.

तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिरी

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: अत्यंत खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर, 354 पहुंचा AQI

गाड़ी में एक युवक सवार था, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर युवक के परिवार वालों की तलाश कर रही है.



तेज रफ्तार बन रही कहर

आमतौर पर देखा गया है कि नहर के किनारे गाड़ी चलाते समय लोग रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई बार लोगों को हिदायत दी जाती है कि वह तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं, लेकिन उसके बावजूद इस तरह से वह अपनी जिंदगी खतरे में डाल देते हैं. देखना ये होगा कि कब तक मृतक व्यक्ति की पहचान पुलिस कर पाती है, ताकि उसका परिवार उसका अंतिम संस्कार कर सके.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. सूचना के बाद मौके पर तुरंत अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होंने काफी गंभीरता से गाड़ी की तलाश शुरू करवाई और क्रेन के माध्यम से गाड़ी को बाहर निकलवाया.

तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिरी

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: अत्यंत खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर, 354 पहुंचा AQI

गाड़ी में एक युवक सवार था, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर युवक के परिवार वालों की तलाश कर रही है.



तेज रफ्तार बन रही कहर

आमतौर पर देखा गया है कि नहर के किनारे गाड़ी चलाते समय लोग रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई बार लोगों को हिदायत दी जाती है कि वह तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं, लेकिन उसके बावजूद इस तरह से वह अपनी जिंदगी खतरे में डाल देते हैं. देखना ये होगा कि कब तक मृतक व्यक्ति की पहचान पुलिस कर पाती है, ताकि उसका परिवार उसका अंतिम संस्कार कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.