नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. सूचना के बाद मौके पर तुरंत अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होंने काफी गंभीरता से गाड़ी की तलाश शुरू करवाई और क्रेन के माध्यम से गाड़ी को बाहर निकलवाया.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: अत्यंत खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर, 354 पहुंचा AQI
गाड़ी में एक युवक सवार था, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर युवक के परिवार वालों की तलाश कर रही है.
तेज रफ्तार बन रही कहर
आमतौर पर देखा गया है कि नहर के किनारे गाड़ी चलाते समय लोग रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई बार लोगों को हिदायत दी जाती है कि वह तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं, लेकिन उसके बावजूद इस तरह से वह अपनी जिंदगी खतरे में डाल देते हैं. देखना ये होगा कि कब तक मृतक व्यक्ति की पहचान पुलिस कर पाती है, ताकि उसका परिवार उसका अंतिम संस्कार कर सके.